- भारत,
- 03-Apr-2019 05:13 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 09:31 PM IST)
चार किरदार. मोहब्बत, जुनून और आखिर में दर्द! ‘कलंक’ के ट्रेलर से तो फिल्म की यही कहानी पता चलती है.ट्रेलर की शुरुआत आलिया के डायलॉग के साथ शुरू होती है, ‘मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने, हम सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी.’ इस डायलॉग से साफ है कि पूरी फिल्म आलिया के कैरेक्टर ‘रूप’ के इर्द-गिर्द घूमेगी.आजादी से पहले 1940 के दशक में बसी एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी लव स्टोरी है ‘कलंक’. ट्रेलर से साफ है कि कलंक में आलिया, आदित्य और वरुण के बीच ट्राएंगल लव स्टोरी दिखाई जाएगी.देव (आदित्य रॉय कपूर) और सत्या (सोनाक्षी सिन्हा के कैरेक्टर) एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई परेशानियां हैं. देव, रूप (आलिया भट्ट) से दूसरी शादी करता है.रूप की मुलाकात जफर (वरुण धवन) से होती है, जिसकी दुनिया उससे एकदम अलग है. क्या होगा जब इन दोनों की एकदम अलग दुनिया आपस में टकराएंगी?संजय दत्त ‘बलराज चौधरी’ के रोल मैं हैं, जो अपने बेटे देव को बचाने के लिए सभी हदें पार करते दिखते हैं. माधुरी दीक्षित कई दमदार डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. उनका एक डायलॉग है, ‘ नाजायज मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही होता है ’ये डायलॉग फिल्म की कहानी बयां करने के लिए काफी है.