दिल्ली / केजरीवाल का मोदी पर तंज कहा- कई पार्टियां आयी और गयी, बात करना आसान है काम करना मुश्किल

Dainik Bhaskar : Dec 24, 2019, 05:01 PM
नई दिल्ली | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार के पांच सालों के कार्यकाल का ब्योरा पेश किया। उन्होंने कहा- आजादी के बाद सबसे ईमानदार सरकार है। रामलीला मैदान से बात करना आसान है, काम करना मुश्किल। हमारे मामले में सबसे अच्छी बात यही है कि हमारी ईमानदारी का प्रमाण हमें विपक्षियों ने ही दिया है। 

दिल्ली में कहीं अंधेरा नहीं होगा, 20 लाख लाइट्स लगाएंगे: केजरीवाल

कच्ची कॉलोनियों के बारे में काम करना मुश्किल है, बात करना आसान है। पहले भी कई पार्टियां ऐसे वादे कर चुकी हैं। ये हमारे लिए वोट बैंक नहीं है। यहां हमारे भाई-बहन रहते हैं। हमने इसके लिए 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए।

4300 नई बसें आने का सिलसिला चालू हो गया है। जब तक सारी बसें नहीं आ जातीं, अखबारों में रोज पढ़ने को मिलता रहेगा। हमने लाइसेंस बनवाने के लिए घूसखोरी बंद की। हमने डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की। लोगों के कई काम लाइसेंस, आयकर प्रमाण पत्र घर बैठे होने लगे।

छह महीने में 11 हजार हॉटस्पॉट शुरू हो जाएंगे। हर दिन सौ हॉटस्पॉट शुरू किए जा रहे हैं। एक्सीडेंट में हमने 3 हजार लोगों को बचाया है। पहले ऐसी किसी स्थिति में घायलों को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति से ही पैसे मांगे जाते थे। हमने 35 हजार लोगों को तीर्थयात्रा करवाई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER