बॉलीवुड / तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, लेकिन पति को है चौथे की आस

लीजा (Lisa Haydon) ने अक्टूबर 2016 में डीनो लालवानी से शादी की थी। लीजा और डीनो के दो बेटे हैं, जिनका नाम जैक और लियो है। अब कपल जल्द ही अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। लीजा तीसरी बार मां बनने वाली हैं। इस खुशी को उन्होंने 8 फरवरी 2021 को एक वीडियो के जरिए शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए लीजा ने कैप्शन में लिखा था, 'इसी जून में तीसरा बेबी आ रहा है।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। उन्होंने पहले अपनी अदाकारी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और अब वो अपना शादीशुदा जीवन अच्छे से इंजॉय कर रही हैं। लीजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति चाहते थे कि हमारे चार बच्चे हों। 

तीसरे बच्चे के बारे में किया था अनाउंस

लीजा (Lisa Haydon) ने अक्टूबर 2016 में डीनो लालवानी से शादी की थी। लीजा और डीनो के दो बेटे हैं, जिनका नाम जैक और लियो है। अब कपल जल्द ही अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। लीजा तीसरी बार मां बनने वाली हैं। इस खुशी को उन्होंने 8 फरवरी 2021 को एक वीडियो के जरिए शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए लीजा ने कैप्शन में लिखा था, 'इसी जून में तीसरा बेबी आ रहा है।' 

चौथे बच्चे की है चाहत

लीजा ने ‘Harper’s Bazaar’ संग बातचीत में अपने चौथे बच्चे की चाहत के बारे में बात की। लीजा हेडन ने कहा, 'मेरे पति डीनो और मैं जानते थे कि, हम तीसरा बच्चा चाहते थे। ये चीज हम हमेशा से जानते थे। यहां तक कि, हमारा लक्ष्य चार बच्चों का था। लेकिन मुझे लगता है कि, इसे तीन पर ही स्टॉप होना होगा। जब तक कि भगवान नहीं चाहते हैं।'

लीजा का इंस्टा पोस्ट

लीजा हेडन (Lisa Haydon) जब से प्रेग्नेंट हुई हैं, तभी से वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं। लीजा हेडन ने 11 अप्रैल 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस अपने बेटे जैक को गोद में ली हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, 'कोई मां, जो एक बेबी को अपनी गोद में लेते हुए आने वाले दूसरे बेबी को लेकर नर्वस होती हैं? मुझे उसकी छोटी-छोटी भावनाओं की चिंता है। वो कैसे खुद को महसूस करेगा और खुद को कैसे व्यक्त करेगा, जबकि वो अभी भी बात करना सीख रहा है। अनमोल बेबी आप बहुत प्यारे हो और तब भी रहोगे जब 10 हफ्ते बाद आपकी बहन आ जाएगी।'