देश / राजस्थान में हुआ प्यार.. फिर भागकर आए बिहार, लड़की बोली- 'सांसद भाई से डर लगता है.. प्लीज हमारी मदद करो'

राजस्थान से एक प्रोमी जोड़ा हाजीपुर पहुंचा. लव मैरेज कर दोनों भाग कर लड़के के घर हाजीपुर पहुंचे हैं. दोनों ने पुलिस और उनके बीजेपी सांसद भाई से काफी परेशान होकर सोशल साइट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ने हाजीपुर थाना में सरेंडर किया. लेकिन अब वीडियो वायरल होते ही मामला हाई प्रोफाइल हो गया है.

वैशालीः पापा में मानती हूं कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है.. मैं लकी से प्यार करती हूं.. हमने शादी कर ली है.. पापा हमें आप अपने पॉलीटिकल पार्टी के पावर के कारण तंग कर रहे हो, वह बंद कर दो.. वीडियो (Viral Video) में अपने पिता को संदेश देती लड़की का नाम कनिका सोनी है. वह राजस्थान से बिहार (Couple of Rajasthan) पहुंची है. लड़की खुद को राजस्थान के गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन बता रही है. हाजीपुर के रहने वाले लकी से लव मैरेज करने के बाद दोनों हाजीपुर आ गए थे. घरवालों से परेशान होने के बाद दोनों को एक वीडियो बनाकर वायरल मदद मांगनी पड़ी.

वीडियो वायरल होते ही यह हाई प्रोफाइल मामला बन गया है. क्योंकि लड़की खुद को राजस्थान के एक सांसद की बहन बता रही है. लड़का उसके घर के पास के ही एक जिम का ट्रेनर है. जानकारी के अनुसार लकी बिहार का निवासी है. दोनों की जाति भी अलग है. घरवाले दोनों के खिलाफ थे. लड़की की शादी कहीं और करवाने जा रहे थे. इसी कारण उन्हें कोर्ट मैरेज करनी पड़ी. उन्होंने मंदिर में भी शादी की.

बता दें कि लड़की राजस्थान के हनुमानगढ़ की रहनेवाली है. शादी कर लेने के बाद कनिका के घरवाले इससे काफी नाराज हुए. लड़के के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर दिया. तभी वे लोग भाग कर वैशाली के हाजीपुर पहुंच गए. उसके साथ ही राजस्थान पुलिस भी हाजीपुर पहुंच गई. उनकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी हुई. कनिका और लकी घबरा गए. वे नगर थाना पहुंचे और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.खुद को सरेंडर करने से पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर एख वीडियो पोस्ट किया. कनिका का कहना है कि वह राजस्थान के गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन है. और उसके पिता सांसद की पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर पुलिस से परेशान करवा रहे हैं. लड़की ने अपने घरवालों पर यह भी आरोप लगाया कि पिता ने घर पर भी काफी टॉर्चर किया है.

कनिका और लकी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्स भी शेयर किए हैं. चूंकि लड़की बालिग है. उसने राजस्थान और हाजीपुर पुलिस के सामने बयान दिया कि उसने अपनी मर्जी से शादी किया है. इस कारण राजस्थान पुलिस मामले का सत्यापन कर वापस चली गई.'लड़की राजस्थान की है. दोनों ने शादी की और हाजीपुर भाग कर आ गए. राजस्थान पुलिस आयी थी और उसी समय दोनों ने सरेंडर भी किया. राजस्थानपुलिस स्यापन करने के बाद वापस लौट गई है. मामले के बारे में अन्य जांच चल रही है.'