जयंती / यूके में संस्कृति और परम्पराओं को निभाते युवाओं ने महाराणा प्रताप की जयंती आनलाइन मनाई, भारत से कई बड़े नेता हुए शरीक

Zoom News : May 26, 2020, 10:55 AM
Jaipur | महाराणा प्रताप फाउण्डेशन यूके की ओर से परम्पराओं और संस्कृति को संजोते हुए महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन आनलाइन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिसिंह गोहिल, हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्रसिंह हुड्डा, लंदन ब्रुसेल्स विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीतसिंह राठौड़, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से पोकरण प्रत्याशी रहे महंत प्रताप पुरी, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेन्दुसिंह शेखावत समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की।

ब्रिटेन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम को महाराणा प्रताप फाउण्डेशन के बैनर तले आयोजित किया गया जिसे सैकड़ों लोगों ने लाइव देखा। राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्रिटिश एसोसिएशन आफ राजपूतस्, माहेश्वरी महासभा यूके, राजपूत समाज आफ यूके, राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट यूके और द राजस्थान फाउण्डेशन का प्रभावी सहयोग है। महाराणा प्रताप फाउण्डेशन के साथ सभी मिलकर इसे सफल बनाने में जुटे। कार्यक्रम को महाराणा प्रताप फाउण्डेशन के युवाओं ने प्रभावी तरीके से संचालित किया और इसमें जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्रसिंह राणावत, बीजेपी युवा मोर्चा के ओमेंद्र हाड़ा  समेत कई युवा नेताओं ने अपने विचार रखे


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER