देश / पूर्व OSD के गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया बोले- CBI दे सख्त से सख्त सजा

News18 : Feb 07, 2020, 11:16 AM
दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर जांच एजेंसी से उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे पता चला है कि सीबीआई (CBI) ने एक GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले पांच साल में पकड़वाए हैं।'

CBI ने दो लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दरअसल सीबीआई ने गुरुवार रात दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी गोपाल कृष्ण माधव दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पूर्व में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) रह चुका है। अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी से जुड़े रिश्वत के मामले में सीबीआई ने देर रात की कार्रवाई में गोपाल कृष्ण को गिरफ्तार किया और तत्काल पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले गए। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में मनीष सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

रिश्वतखोर अधिकारी की यह गिरफ्तारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से मात्र एक दिन पहले हुई है। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान है। चुनाव के परिणाम 11 फरवरी को आएंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER