- भारत,
- 11-Aug-2025 12:37 PM IST
INDI Alliance Protest: 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च निकाला। INDIA गठबंधन के नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों में वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का भी विरोध किया जा रहा है।
राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। संसद के बाहर विपक्षी नेताओं के प्रोटेस्ट मार्च को रोकने के लिए भारी बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस ने मार्च को चुनाव आयोग कार्यालय तक जाने की अनुमति नहीं दी।
अखिलेश यादव का बैरिकेडिंग पर कूदना
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस की बैरिकेडिंग के ऊपर से छलांग लगाई, जब दिल्ली पुलिस ने नेताओं को मार्च करने से रोका। इसके बाद अखिलेश धरने पर बैठ गए और बोले, "पुलिस हमें रोक रही है। अगर हमें जाने दिया जाए, तो हम चुनाव आयोग तक जाने को तैयार हैं।" टीएमसी सांसद सागरिका घोष और महुआ मोइत्रा भी बैरिकेड्स पर चढ़ गईं।
विपक्ष का रुख: "सब जाएंगे या कोई नहीं"
चुनाव आयोग ने विपक्ष के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दोपहर 12 बजे मुलाकात के लिए बुलाया था। आयोग ने स्थान की कमी का हवाला देते हुए अधिकतम 30 लोगों के शामिल होने की बात कही। इस पर विपक्ष ने साफ कहा, "या तो हम सब जाएंगे, या कोई नहीं जाएगा।" विपक्षी नेताओं ने कहा कि उन्होंने मेमोरेंडम सौंपने के लिए समय मांगा था, न कि केवल एक डेलिगेशन के लिए।
वोटर लिस्ट पर विवाद
वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर सियासी घमासान जारी है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का सीधा आरोप लगाया है। इसके खिलाफ उन्होंने एक अभियान शुरू किया और एक वेबसाइट भी लॉन्च की, जिसमें लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की गई है।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumps over a police barricade as Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/X8YV4mQ28P
— ANI (@ANI) August 11, 2025
