Dainik Bhaskar : Apr 07, 2020, 08:17 AM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड सेलेब्स एक और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मुसीबत में आए लोगों की मदद करने दिल खोलकर डोनेशन दे रहे हैं। वहीं वे लगातार अपने वीडियोज के जरिए देशवासियों को मोटिवेट भी कर रहे हैं कि यह समय बीत जाएगा। इसी बीच केप ऑफ गुड फिल्म्स और जे जस्ट म्यूजिक के साथ मिलकर विशाल मिश्रा ने एक मोटिवेशनल सॉन्ग को तैयार किया है। मुस्कुराएगा इंडिया टाइटल के साथ इस सॉन्ग में कई दिग्गज सितारे नजर आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इस वीडियो सभी सेलेब्स ने अपने घर में शूट किया है।
इस वीडियो में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, विकी कौशल, किआरा आडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, आरजे मलिष्का और शिखर धवन नजर आ रहे हैं।