बॉलीवुड / कॉन्ट्रैक्ट किलर से चर्चा में आईं मोक्षिता राघव, चर्चा में ग्लैमरस अंदाज

बॉलीवुड में किसी के लिए भी जगह बना पाना मुश्किल होता है। ऐसे में एक एक्टर को अपने आप के अंदर कई बदलाव करने होते हैं। आज के समय आपकी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ डांसिंग और सोशल मीडिया प्रेजेंस को तवज्जो दी जाती है। ऐसे में एक्ट्रेस मोक्षिता राघव ने सभी चीजों को ध्यान में रख इंडस्ट्री में कदम रखा था।

बॉलीवुड में किसी के लिए भी जगह बना पाना मुश्किल होता है। ऐसे में एक एक्टर को अपने आप के अंदर कई बदलाव करने होते हैं। आज के समय आपकी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ डांसिंग और सोशल मीडिया प्रेजेंस को तवज्जो दी जाती है। ऐसे में एक्ट्रेस मोक्षिता राघव ने सभी चीजों को ध्यान में रख इंडस्ट्री में कदम रखा था।

अब मोक्षिता राघव ने अपना एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया है, जिसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। मोक्षिता ने अपने फोटोशूट की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऐसे में उनकी खूब तारीफ हो रही है। 

मोक्षिता राघव का असली नाम सोनिया राघव है। उन्होंने इंडस्ट्री में कुछ समय पहले ही कदम रखा है और अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना दिया है। हाल ही में MX Player की वेब सीरीज कॉन्ट्रैक्ट किलर में देखा गया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। 

एक्टिंग के साथ-साथ मोक्षिता बेहतरीन डांस का टैलेंट भी रखती हैं। ऐसे में यह इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए क्या तैयारियां की थीं। उन्होंने बताया था कि वह हर तरह से तैयार रहना चाहती थीं, तो उन्होंने सभी एरियाज पर काम किया था। 

मोक्षिता राघव कहती हैं, ''फिल्मकार इन दिनों नए टैलेंट को ढूंढ रहे हैं क्योंकि वो पर्दे पर फ्रेशनेस लाते हैं। मैं अपने आप को एक्टिंग वर्कशॉप्स और डांसिंग टुटोरिअल्स के जरिए तैयार कर रही थीं। मुझे एक आर्टिस्ट के तौर पर हर तरह से बेहतर होना था।''

वैसे मोक्षिता राघव ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वह यूपी के खुर्जा की रहने वाली हैं। उनकी एक्टिंग को वेब सीरीज में पसंद किया गया था, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ऑफर्स मिलने शुरू हुए। 

मॉडलिंग और एक्टिंग से पहले मोक्षिता राघव नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उनके पास एनसीसी का सर्टिफिकेट भी है। उन्हें एक्टिंग और डांस के अलावा घूमने का शौक भी है। 

वैसे तो अभी तक मोक्षिता राघव ने कई प्रोजेक्ट्स में काम कर लिया है। लेकिन उन्हें पहचान कॉन्ट्रैक्ट किलर वेब सीरीज में अपने रोल से ही मिली थी। 2021 में भी मोक्षिता कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।