Moradabad / कुख्यात अपराधी फहीम की 70 लाख की संपति कुर्क

Zoom News : Jul 17, 2020, 10:16 PM

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) अब अपराधियों (Criminals) को बख्शने के मूड में नहीं है. सरकार के सख्त रुख को देखते हुए आज मुरादाबाद (Moradabad) के जिला अधिकारी (District Magistrate) राकेश कुमार सिंह ने कांठ थाना क्षेत्र में रहने वाले शातिर अपराधी फहीम की संपत्ति जब्त करने का आदेश मुरादाबाद पुलिस को दिया. फहीम ने अपनी नानी के नाम से मुरादाबाद स्थित मोहल्ला अंसारीयान के उमरीकला कस्बे में तीन मंजिला मकान बनवा रखा था. यह मकान 178.83 वर्ग मीटर एरिया में बना हुआ है. इसकी कीमती करीब 70 लाख रुपए बताई जाती है. आज आदेश मिलने के बाद पुलिस ने फहीम उर्फ एटीएम की संपत्ति जब्त कर ली है.


फहीम के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती के 24 मामले


1. मुकदमा अपराध संख्या 667/06 धारा 394/120 b आईपीसी थाना चंदौसी जनपद संभल

2. मुकदमा अपराध संख्या 254/08 धारा 379/328/411 आईपीसी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़

3. मुकदमा अपराध संख्या 255/08 धारा 147/148/149/307 आईपीसी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़

4. मुकदमा अपराध संख्या 144/10 धारा 328/379/411 आईपीसी थाना पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर

5. मुकदमा अपराध संख्या 145/10 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर

6. मुकदमा अपराध संख्या 146/10 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर

7. मुकदमा अपराध संख्या 405/10 धारा 379 आईपीसी थाना सदर गुड़गांव जनपद हरियाणा

8. मुकदमा अपराध संख्या 500/10 धारा 379/411 आईपीसी थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर

9. मुकदमा अपराध संख्या 514/10 धारा 147/148/307/416/467/468 आईपीसी थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद

10. मुकदमा अपराध संख्या 646/10 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद

11. मुकदमा अपराध संख्या 372/11 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414/467/468/471 आईपीसी थाना सेक्टर नंबर एफ गाजियाबाद

12. मुकदमा अपराध संख्या 372/11 धारा 411/414/420/467/468/471/482 आईपीसी थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्ध नगर

13. मुकदमा अपराध संख्या 198/13 धारा 452/323/504/506/392/307 आईपीसी थाना छजलेट जनपद मुरादाबाद

14. मुकदमा अपराध संख्या 33/14 धारा 302 आईपीसी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद

15. मुकदमा अपराध संख्या 242/14 धारा 328/392/411 आईपीसी थाना सीबीगंज जनपद बरेली

16. मुकदमा अपराध संख्या 283/14 धारा 379/328/411 थाना वजीरगंज जनपद बदायूं

17. मुकदमा अपराध संख्या 292/14 धारा 406 आईपीसी थाना इज्जत नगर जनपद बरेली

18. मुकदमा अपराध संख्या 16/15 धारा 395/ 412/ 120b आईपीसी थाना कांठ जनपद मुरादाबाद

19. मुकदमा अपराध संख्या 27/15 धारा 25 ए आईपीसी

20. मुकदमा अपराध संख्या 51/15 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कांठ जनपद मुरादाबाद

21. मुकदमा अपराध संख्या 1361/15 धारा 379/411 आईपीसी थाना फेस तृतीय नोएडा गौतमबुद्ध नगर

22. मुकदमा अपराध संख्या 495/16 धारा 379 /411/ 414 /420 /467 /468 /471 482 थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्ध नगर

23. मुकदमा अपराध संख्या 645/16 धारा 2(B)(I I)/3 व धारा 3 गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्ध नगर

24. मुकदमा अपराध संख्या 27/2020 धारा 229 ए आईपीसी थाना कांठ जनपद मुरादाबाद


शातिर अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने के इस अभियान से अन्य अपराधियों में हड़कंप मच गया है और अब वह अपने आकाओं की शरण में जाकर छुप रहे हैं, लेकिन योगी सरकार अपराधियों की संपत्ति और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के मूड में है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER