IPL 2021 / KKR के खिलाफ धोनी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

Zoom News : Oct 15, 2021, 08:55 PM
IPL 2021 | तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह मैच धोनी का बतौर कप्तान 300वां टी-20 मैच है और वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। धोनी ने कप्तान के तौर पर 300 मैच खेले हैं, जिसमें से 176 मैच जीते हैं और 118 मैचों में हार झेली है। दो मैच टाई हुए हैं, जबकि तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। धोनी की कप्तानी में विनिंग परसेंटेज 59.79 का है।

धोनी के बाद दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी हैं, जिन्होंने 208 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जो 185 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। दुनिया में महज पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा टी-20 मैचों में कप्तानी की है। धोनी, सैमी और विराट के अलावा इस लिस्ट में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का नाम दर्ज है। गंभीर ने 170 और रोहित ने 153 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। 150 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के बाद सबसे अच्छा विनिंग परसेंटेज रोहित शर्मा है। रोहित का कप्तान के तौर पर विनिंग परसेंटेज 62.74 है।

धोनी ने अब तक आईपीएल में 220 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन बार चेन्नई को विजेता बनाया है। टीम ने इस बार पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर नौवीं बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। धोनी ने आईपीएल के अलावा भारतीय नेशनल टीम के लिए भी 72 टी-20 मैच में कप्तानी की है। उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया साल 2007 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। तब टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्दी पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।  

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER