IPL / ईशान किशन ने जड़ा आईपीएल 2021 का सबसे तेज़ अर्धशतक

Zoom News : Oct 09, 2021, 07:08 AM
अबु धाबी: आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद पहले गेंदबाजी के लिए उतरे। मुंबई की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन उतरे। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही 16 गेंदों पर किशन ने पचासा जड़ दिया।

5 ओवर में मुंबई का स्कोर 78 रन था जिसमें ईशान किशन का योगदान 60 रनों का था। इस हाफ सेंचुरी की मदद से किशन ने कई रिकॉर्ड्स दर्ज कर लिए हैं।

ईशान किशन मुंबई की ओर से IPL में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह UAE में सबसे तेज पचासा लगाने वाले खिलाड़ी हैं। यही नहीं, ईशान 20 से कम गेंदों में IPL में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय है। उनसे पहले केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ये कारनामा कर चुके हैं।

IPL में सबसे तेज फिफ्टी-

14 गेंदें - 2018 में केएल राहुल बनाम दिल्ली कैपिटल्स

15 गेंदें - 2014 में युसुफ पठान बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

15 गेंदें - सुनील नरेन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2017 में

16 गेंदें - 2014 में सुरेश रैना बनाम पंजाब किंग्स

16 गेंदें - ईशान किशन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2021

SRH vs MI, Dream11 : सनराइजर्स और मुंबई के बीच मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, जानें संभावित प्लेइंग-XI

आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के मामले में):

16 - ईशान किशन (बनाम सनराइजर्स हैदराबाद)

17 - हार्दिक पांड्या (बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स)

17 - कीरोन पोलार्ड (बनाम चेन्नई सुपर किंग्स)

17 - ईशान किशन (बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स)

17 - कीरोन पोलार्ड (बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER