राजस्थान / जयपुर, जोधपुर और कोटा निगम चुनाव की घोषणा

Zoom News : Oct 10, 2020, 09:52 PM

आखिरकार राजस्थान में जयपुर, कोटा और जोधपुर की 6 नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव की घोषणा शनिवार को कर दी गई। जिसमें दो चरणों में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सदस्यों के लिए पहले चरण में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर में 29 अक्टूबर को मतदान किए जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण में 1 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे का रहेगा। नगर निगम चुनावों के वोटों की मतगणना 3 नवंबर मंगलवार को प्रात 9:00 बजे शुरू होगी।

इसके साथ ही महापौर के लिए 11 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं, उप महापौर के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। सभी 6 नगर निगम क्षेत्रों में कुल 3597873 लोग इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें कुल 7500 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किए जाएगा। कोरोना के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 850 तक रखा गया है। जिससे मतदान केंद्रों की संख्या में 85 फीसदी तक वृद्धि हुई है।

आम सदस्य चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

1. लोक सूचना जारी करने की तिथि 14 अक्टूबर बुधवार 2. नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 19 अक्टूबर सोमवार 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक , 18 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी 3. नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि एवं समय 20 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से होगा 4. प्रत्याशी नामांकन वापस 22 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे तक ले सकते हैं। 5. चुनाव चिन्ह आवंटन 23 अक्टूबर को 10:00 बजे से शुरू होंगे 6. मतदान प्रथम चरण का 29 अक्टूबर और द्वितीय चरण का 1 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

महापौर के लिए

1. लोक सूचना 4 नवंबर बुधवार को जारी होगी। 2. नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने का प्रथम दिन 4 नवंबर बुधवार को सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक 3. नामांक पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि व समय 5 नवंबर गुरुवार को प्रातः 10:30 से 3:00 बजे तक 4. नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 6 नवंबर शुक्रवार को 10:30 बजे से 5. अभ्यर्थी के नाम वापी लेने की तिथि 7 नवंबर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे तक 6. चुनाव चिन्हों का आवंटन शनिवार 7 नवंबर शनिवार को , अभ्यर्थी नाम वापस लेने के समय समाप्ति के तुरंत पश्चात। 7. मतदान की तिथि व समय 10 नवंबर मंगलवार को मतदान के तुरंत बाद।

उप महापौर चुनाव के लिए

1. निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर बुधवार को। बैठक का प्रारंभ 10:00 बजे होगी। नामांकन पत्रों की प्रस्तुति 11:00 बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की समीक्षा 11:30 बजे से शुरू होगी । इसके बाद अभ्यर्थी दोपहर 2:00 बजे तक नाम वापस ले सकते है। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 2:30 बजे से शाम 5नबजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER