जयपुर / नीट, नए मॉपअप राउंड में अब 8092 की जगह 12717 स्टूडेंट्स शामिल होंगे

Dainik Bhaskar : Aug 24, 2019, 11:56 AM
कोटा/जयपुर. हाईकोर्ट के फैसले के बाद नीट काउंसलिंग प्रक्रिया 24 अगस्त से दोबारा शुरू हाेगी। इससे पहले शुक्रवार को सभी तरह के अभ्यर्थियों (एससी, एसटी, एमबीसी, ईडब्ल्यूसी श्रेणी) ने रिपोर्टिंग की। अब वे प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। दूसरी ओर, नए मॉपअप राउंड में स्टूडेंट्स की संख्या करीब 60% बढ़ गई है। अब 12717 स्टूडेंट इसमें शामिल हाे सकेंगे।

यह बढ़ोतरी दूसरे राउंड में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स व अपग्रेडेशन व अपवर्ड को शामिल करने के कारण हुई है। इससे पहले निरस्त किए मॉपअप राउंड में 8092 स्टूडेंट्स शामिल थे। इस राउंड में राजस्थान के 11210 विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के 1507 विद्यार्थी भाग लेंगे। यदि राजस्थान राज्य के पात्र विद्यार्थियों के सीट आवंटन के बाद भी कुछ सीटें रिक्त रह जाती है तो उनका आवंटन अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को किया जाएगा। अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग की तारीख कल 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

पात्रता सूची में 6608 पुरुष तथा 6108 महिला विद्यार्थियों के साथ ही एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। गौरतलब है कि दूसरी काउंसलिंग के बाद नीट विवादों में आ गई थी और कई स्टूडेंट कोर्ट चले गए थे। इसके बाद कोर्ट ने 24 और 25 अगस्त को अपग्रेडेशन राउंड की काउंसलिंग कर बच्चों को एडमिशन देने के आदेश दिए थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER