तकनीक / Google Pay में आया नया फीचर! अब अपना चेहरा दिखा कर ट्रांसफर कर सकते हैं पैसे

एंड्रॉयड 10 के साथ बायोमेट्रिक सिक्योरिटॉ पेश किया था, जिसे अब ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम Google Pay के लिए रोलआउट किया गया है. इससे पहले ट्रांसैक्शंस के लिए गूगल पे यूज़र्स को PIN डालना पड़ता था, गूगल ने अब इसमें biometric API सपोर्ट दे दिया है, जिससे यूज़र्स पैसे ट्रांसफर करने के लिए फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये नया फीचर PIN से ज़्यादा तेज काम करेगा.

टेक डेस्क | गूगल पे (google pay) इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है. गूगल ने अपने इस डिजिटल वॉलेट प्लैटफॉर्म (digital wallet platform) में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (biometric authentication) फीचर जोड़ दिया है. दरअसल, गूगल ने एंड्रॉयड 10 के साथ बायोमेट्रिक सिक्योरिटॉ पेश किया था, जिसे अब ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम Google Pay के लिए रोलआउट किया गया है. इससे पहले ट्रांसैक्शंस के लिए गूगल पे यूज़र्स को PIN डालना पड़ता था, मगर नए अपडेट के बाद इसमें बदलाव हुआ है.

गूगल ने अब इसमें biometric API सपोर्ट दे दिया है, जिससे यूज़र्स पैसे ट्रांसफर करने के लिए फिंगरप्रिंट (fingerprint authentication) और फेस ऑथेंटिकेशन (face authentication) का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये नया फीचर PIN से ज़्यादा तेज काम करेगा.

एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये फीचर उन्हीं फोन पर काम करेगा, जो एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं, लेकिन एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे जल्द एंड्रॉयड 9 के लिए लॉन्च किया जाएगा.