पाली / पाली नगर परिषद में निकाय चुनाव के लिए नामांकन जारी

Zoom News : Nov 02, 2019, 05:40 PM
पाली | प्रदेशभर में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन जारी हो चुके है।पाली नगर परिषद में आगामी 16 नवम्बर को होने वाले चुनाव को  लेकर परिषद सदस्य के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को  8 प्रत्याशियो ने 11 नामांकन पत्र दाखिल करवाए जिनमें भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस के 3, भारतीय जनता पार्टी के 5  एवं निर्दलीय के 3 नामांकन  शमिल है।

रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद पाली एवं उपखण्ड अधिकारी पाली रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन वार्ड नम्बर दो से लवली शर्मा ने निर्दलीय, वार्ड नम्बर तीन से ओमप्रकाश कुमावत ने भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस, वार्ड नम्बर पाँच से सुखिया कंवर ने भारतीय जनता पार्टी से दो, वार्ड नम्बर इक्कतीस से राकेश भाटी ने भारतीय जनता पार्टी, वार्ड नम्बर बत्तीस से रेखा भाटी ने भारतीय जनता पार्टी, वार्ड नम्बर चोतीस से निर्मला शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस एवं निर्दलीय,वार्ड नम्बर ईक्यावन से कुमकुम ने भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय, तथा वार्ड नम्बर छप्पन से सुमनदेवी ने भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस से अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया है। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस देशलदान चारण, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, विशनमल भंडारी, अनिल नामा, ललित कुमार दवे, विक्रम सिंह परिहार, सवाई सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

नामांकन कक्ष एक को ही मिलेगा प्रवेश

रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद पाली एवं उपखण्ड अधिकारी पाली रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशियो के साथ आने वाली  सर्मथको की भीड को देखते हुए मंगलावर से केवल एक की व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा जिससे की शान्ति व्यवस्था बनी 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER