स्पोर्ट्स / हसन अली 20 अगस्त को भारतीय लड़की से करेंगे निकाह, कहा- सोशल मीडिया पर सामिया के फोटो फर्जी

Dainik Bhaskar : Aug 03, 2019, 12:26 PM
गुजरांवाला. आखिरकार शुरुआती ना-नुकुर के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने अपनी शादी की बात को कन्फर्म कर दिया। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने बताया कि वे 20 अगस्त को सामिया नाम की एक भारतीय लड़की के साथ शादी कर रहे हैं। ये शादी दुबई के एक होटल में होगी, जिसमें परिवार के कुछ लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार को जब उनकी शादी को लेकर खबरें आईं थीं तो उन्होंने एक ट्वीट करते हुए उन खबरों को गलत बताया था।

डिनर पार्टी में हुई थी मुलाकात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी शादी की खबर के बारे में बताते हुए हसन ने कहा, 'पिछले 2-3 दिन से मीडिया में मेरी शादी को लेकर न्यूज चल रही है, बहुत हद तक वो सच नहीं हैं, बल्कि बिल्कुल सच हैं। मैं इंडियन लड़की से शादी करने जा रहा हूँ।'

हसन अली ने बताया कि सामिया से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी। दोनों एक-दूसरे को अच्छे लगे। अगली कुछ मुलाकातों के बाद उन्होंने सामिया को प्रपोज कर दिया। इससे पहले उन्होंने अपने भाई और भाभी से बात करते हुए सामिया से शादी करने की इच्छा के बारे में बताया था। परिवार वालों ने हां कहने के बाद ही उन्होंने सामिया को प्रपोज किया था।

वायरल हुई फोटोज हैं गलत

पाक क्रिकेटर ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी मंगेतर के नाम से जितनी भी फोटोज वायरल हो रही हैं, एक को छोड़ सब गलत हैं। उन्होंने कहा, 'दोनों परिवारों की तरफ से फोटो नहीं दिखाने का दबाव है, लेकिन लोग उन्हें 20 तारीख को देख पाएंगे। सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही तस्वीरें गलत हैं, उनमें से सिर्फ एक ही सही है।'

हसन के मुताबिक उन्हें सामिया की ईमानदारी सबसे ज्यादा पसंद आई। उन्होंने कहा, 'वो क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानती और उसे ये पसंद भी नहीं है। उसका पहला पसंदीदा क्रिकेटर हसन अली है।'

दो-तीन महीने बाद देंगे वलिमा

हसन ने बताया कि वे निकाह में काले रंग की पाकिस्तानी शेरवानी पहनेंगे, जिसमें कुछ काम लाल रंग से होगा। वहीं सामिया भारतीय लिबास में नजर आएंगी। शादाब खान को छोड़कर उनकी टीम का कोई खिलाड़ी निकाह में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि दो-तीन महीनों बाद जब टीम के बाकी क्रिकेटर फ्री हो जाएंगे, तब वे पाकिस्तान में शादी का वलिमा (रिसेप्शन) देंगे। 

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर क्रिकेटर ने बताया कि वलिमा के बाद वे गुजरांवाला में ही रहेंगे। बता दें कि हसन की मंगेतर हरियाणा की रहने वाली हैं और एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने इंग्लैंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उनके पेरेंट्स फिलहाल दुबई में रहते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER