जम्मू-कश्मीर / जम्मू-कश्मीर पर तनातनी के बीच पाकिस्तान ने LoC पर उतारे 2000 सैनिक, अलर्ट पर सेना

Jansatta : Sep 05, 2019, 08:25 PM
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनातनी बरकरार है। इस बीच पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास करीब 2000 सैनिकों को उतारा है। सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि LoC से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान ने करीब एक ब्रिगेड के आकार में सैनिकों को रवाना किया है। ये सैनिक पीओके के बाग और कोटली सेक्टर में जाते दिखे।

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तानी सैनिक फिलहाल नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर की दूरी पर कैम्प कर रहे हैं। सेना पाकिस्तान की इस हरकत को गौर से देख रही है। सेना इसके मद्देनजर अलर्ट है। सेना के सूत्रों ने कहा है कि फिलहाल पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्टिंग सिचुएशन आक्रामण करने वाली नहीं है, बावजूद इसके हम उनकी गतिविधियों पर सघन निगरानी रख रहे हैं।

सेना सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की यह गतिविधि उस वक्त सामने आई है, जब पाकिस्तानी आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद ने बड़े पैमाने पर स्थानीय युवकों और अफगानों की भर्ती तेज कर दी है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने जितनी बड़ी सैन्य टुकड़ी को नियंत्रण रेखा के पास भेजा है वो एक ब्रिगेड के बराबर प्रतीत होता है। सेना के अफसरों के मुताबिक इसकी संख्या 2000 से भी ज्यादा हो सकती है। पाकिस्तानी सेना की ये हरकत इस्लामाबाद द्वारा घाटी में फैलाए जा रहे आतंक की गतिविधियों के बीच हुई है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर को लेकर यह जताना चाह रहा है कि वहां के हालात सामान्य नहीं हैं और न ही वहां शांति व्यवस्था है।

हालांकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खा चुका है। चीन को छोड़कर सभी देशों ने उसे न सिर्फ अंगूठा दिखाया है बल्कि कश्मीर को भारत का आंतरिक मसला करार दिया है। बता दैं कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान ने LoC पर 100 से ज्यादा SSG कमांडों तैनात कर रखे हैं, ताकि घाटी में आंतकियों की घुसपैठ करा कर वहां खून-खराबा किया जा सके। इस दौरान सेना के साथ मुठभेड़ में 10 SSG कमांडो ढेर किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा सर क्रीक रेखा के इलाके में भी स्पेशल फोर्सेज की तैनाती कर रखी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER