Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2020, 04:07 PM
सीकर जिले के नीमकाथाना में आज उप सरपंचों के चुनाव हुए जिसमें पंचायत समिति से किन्नर रेखा बाई 15 वोटों से विजय हुई ।रेखा बाई पहले तीन बार पंच बन चुकी है इस दौरान उनका लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और विजय जुलूस निकाला पाटन पंचायत समिति में रेखा बाई उप सरपंच बनने पर चर्चा का विषय बना हुआ है।रेखा बाई को 16 वोटों में से 15 वोट मिले।इस दौरान सेकड़ो लोग मौजूद रहे।रेखा बाई ने बताया कि पाटन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ,शौचालय सहित अनेक विकास के कार्य करवाएंगे क्षेत्र में विकास के कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी