LIVE / Coronavirus / पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर कर रहे हैं देश को सम्बोधित

Zoom News : Mar 19, 2020, 08:03 PM
नई दिल्ली | कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच उनका यह संबोधन सुनने को लेकर देशभर में उत्सुकता है। वह इस जानलेवा वायरस को खत्म करने की कोशिशों पर देश से चर्चा कर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के अब तक 151 मामले सामने आए हैं। तीन लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

साथियों आपसे मैंने जब भी जो भी मांगा है मुझे कभी भी देशवासियों ने निराश नहीं किया यह आपके आशीर्वाद की ताकत है कि हम सब मिलकर के अपने निर्धारित नक्शे कदम की आगे बढ़ रहे हैं आज मैं आप सभी देशवासियों से 123 करोड़ देशवासियों से आप सब से कुछ मांगने आया हूं मुझे आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए आपका आने वाला कुछ समय चाहिए मेरे प्यारे देशवासियों अभी तक विज्ञान * महामारी से बचने के लिए कोई निश्चित उपाय नहीं सो जा सका है और ना ही इसकी कोई व्यक्ति बन पाई है ऐसी स्थिति में हर किसी के चिंता बनी बहुत सवारी के दुनिया के देशों में करुणा का वायरस और उसका प्रभाव ज्यादा देखा जा रहा है वहां अध्ययन में एक और बात सामने आई है इन देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट हुआ है इन देशों में करुणा से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है


आप सभी देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा हम इस महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते अपने कर्तव्य का पालन करेंगे केंद्र सरकार राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे आज हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी बचाएंगे साथियों वितरण वैश्विक महामारी में एक ही मंत्र काम करता है हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ


ऐसी स्थिति में जब कोई बीमारी की दवा नहीं है तो हमारा खुद का स्वस्थ बना रहना जरूरी है


अगर आप लोग बाज़ार में घूमते रहेंगे तो आप अपने परिवार वालो के साथ अनयाय करेंगे


मेरे आज सभी देशवासियों से आग्रह है कि अगर कोई जरूरी हो तो ही घर से निकले बाहर जितना हो सके आप अपना काम चाहे बिजनेस से जुड़ा हो ऑफिस से जुड़ा हो हो सके तो अपने घर से ही करें जो सरकारी सेवाओं में है अस्पताल से जुड़े हैं जनप्रतिनिधि है जो मीडिया कर्मी है इनकी सत्यता तो आवश्यक है लेकिन समाज के बाकी सभी लोगों को खुद को बाकी भीड़भाड़ से बाकी समारोह से आज तो लेट कर लेना चाहिए मेरा एक और आग्रह है कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटीजन हो साथ 65 वर्ष की आयु के लोग हो वह आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर ना निकले मैं फिर से आग्रह कर रहा हूं


जनता कर्फ्यू इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को इसका पालन करना पड़ेगा। कोई नागरिक घर से बाहर नहीं निकलेगा, केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकलें

हो सकता है कि वर्तमान में पीडी पुरानी बातों से परिचित ना होगी लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं पुराने जमाने मे युद्ध के समय रात रात भर लोग जागते रहते थे। आज में प्रत्येक देशवासि से एक ओर समर्थन मांग रहा हु जनता कर्फ्यू इस रविवार याने दो दिन के बाद 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है इस जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकले सडको पर न जाए हा जो आवश्यक कार्यो से जुड़े हुए है वो जा सकते है लेकिन आप नागरिको को बाहर नही जाना है 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की सफ़लता इनके अनुभव हमे आने वाली चुनोतियों के लिए तैयार करेंगे में सभी राज्य के सरकारों से निवेदन करूँगा की जनता कर्फ्यू का पालन करने में हमारा सहयोग करे में देश मे सभी राजनीतिक , सामाजिक , धार्मिक संस्थाओं से में आग्रह करता हु की 22 मार्च को आप सभी हमारा सहयोग करे लोगो को जागरूक करे


देश ऐसे सब छोटे मोटे व्यक्तियों का संगठनों का संस्थाओं का कृतज्ञ है

22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू  में अपना समर्थन देवे शाम को 5 बजे 5 मिंट तक अपने मकान बालकोनी में ताली बजाकर के थाली बजाकर के उनका आभार व्यक्त करेंगे उनको सेल्यूट करेंगे

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER