नई दिल्ली: CII के 125 साल पूरे होने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंसान हर मुश्किल का हल निकाल लेता है। देशवासियों का जीवन बचाना है, अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है। कोरोना काल में ऑनलाइन ईवेंट आम होता जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया के मुकाबले भारत के हालात बेहतर है। आत्मनिर्भर भारत हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम विकास दर को फिर हासिल करेंगे। अनलॉक 1 में अर्थव्यवस्था को फिर खोला जाएगा। मुझे भारत के किसानों और उद्योगपतियों पर भरोसा है।"
Intent, Inclusion, Investment, Infrastructure and Innovation— these five things are important to speed up India's development and make it 'atmanirbhar'. You will get a glimpse of these in the bold decisions recently taken by us: PM Narendra Modi pic.twitter.com/vcZpx5BcEl
— ANI (@ANI) June 2, 2020