Coronavirus / पीएम मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी है लेकिन ना थकना है- ना हारना है

देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की अब तक संख्या तीन हजार पांच सौ के पार पहुंच गई है वहीं अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 274 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है। धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है। विजयी होकर निकलना है।

ABP News : Apr 06, 2020, 12:21 PM
Coronavirus: देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की अब तक संख्या तीन हजार पांच सौ के पार पहुंच गई है वहीं अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 274 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है।

दुनिया में अब तक करीब 13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं मरने वालों का आंकड़ा भी 60 हजार के करीब पहुंच गया है। इस बीच अच्छी खबर इटनी से आई है। यहां पिछले दो सप्ताह में पहली बार संक्रमण से होने वाली मौतों में आई कमी आई है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका में मरीजों और मरने वालों दोनों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

कोरोना के खिलाफ बीती रात पूरे देश ने सामूहिक एकता दिखाई। पीएम ने खुद भी दीप जलाकर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी के साथ-साथ देश के कई नेताओं ने पीएम की अपील पर दीये जलाकर कोरोना की जंग के खिलाफ समर्थन किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है। विजयी होकर निकलना है। आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली। भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है। उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। तमाम देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सार्क देशों की विशेष बैठक हो या G-20 देशों का विशेष सम्मेलन, भारत ने इन सारे आयोजनों में अहम भूमिका निभाई है।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भारत जैसा इतना बड़ा देश, 130 करोड़ लोगों का ये देश, लॉकडाउन के समय भारत की जनता ने जिस तरह की maturity दिखाई है, गांभीर्य दिखाया है, वो अभूतपूर्व है। कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि इतने विशाल देश में, लोग इस तरह अनुशासन और सेवा भाव का पालन करेंगे। कल भी, रात को 9 बजे, हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं। हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की। भारत ने एक के बाद एक अनेक निर्णय किए, उन फैसलों को जमीन पर उतारने के भरसक प्रयास किया। सभी सरकारों को साथ लेकर आगे बढ़ने में काई कमी न रहे इसकी चिंता की।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे कालखंड में आया है, जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है। चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है। श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं। दीन दयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेजी जी जैसे अनगिनत महानुभावों ने राष्ट्र प्रथम का आदर्श दिया है। आज भी हमारे बीच अनेक वरिष्ठ महानुभाव हैं, जिन्होंने इसी मंत्र को लेकर दशकों तक जिया है और हमें शिक्षा दी है।''

बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने इस बीजेपी के सभी संस्थापकों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके साथही अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कोरोना संकट को लेकर भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने हर स्तर पर कोरोना के खिलाफ प्रयास किए, WHO ने भी भारत के प्रयासों को सराहा।