Mann Ki Baat / PM मोदी बोले- कोरोना से जनता लड़ रही जंग, देश का हर नागरिक इस लड़ाई में सिपाही

NDTV : Apr 26, 2020, 11:33 AM
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (रविवार) 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के बीच बहुत से लोगों ने सुझाव भेजा है। कोरोनावायरस से जनता लड़ाई लड़ रही है। देश का हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही और इस लड़ाई में नेतृत्वकर्ता है। पूरा देश एक साथ चल रहा है। सभी लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। पूरे देश में महायज्ञ चल रहा है। लोगों की इस भावना को नमन। कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई Public driven है। यह मन की बात कार्यक्रम का 64वां संस्करण है।

हर महीने के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाता है। बताते चलें कि पीएम मोदी ने बीते 12 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि इस महीने की 'मन की बात' 26 तारीख को होगी। प्रधानमंत्री ने इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे थे। पीएम ने लिखा था, 'आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।' इससे पहले 29 मार्च को ऑन एयर हुए 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कोरोना की वजह से लॉकडाउन को लेकर जनता को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए देशवासियों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि देश के हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी था। जिसके बाद 14 अप्रैल को देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की थी। अब यह 3 मई को खत्म हो रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER