Awards / ICC की दशक की टी20 टीम पर खड़े हुए सवाल, तीन बॉलर पर हुआ बवाल

Zoom News : Dec 27, 2020, 10:01 PM
ICC Awards: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज दशक की वनडे और टी20 टीम (ICC Men's Team of the Decade) का ऐलान किया। दोनों ही टीमों में एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों का चयन हुआ, तो करोड़ों भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खुशी से झूम उठे। हालांकि, बाद में पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम की समीक्षा की, तो आईसीसी की टीम चुनने वाले सेलेक्टरों की बड़ी त्रुटि पकड़ी, तो फैंस ने भी इस टीम (ICC Men's Team of the Decad) चयन को आड़े हाथ लेने में देर नहीं लगायी और फैंस ने इस पर जमकर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की। किसी फैन ने मजाक बनाया, तो किसी प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसा, लेकिन सवाल तो है। और सवाल बड़ा है कि आखिरी आईसीसी ने यह कैसी टीम चुनी है, जिससे समीक्षकों को सवाल उठाने का मौका मिल गया है। चलिए पहले आप प्रशंसकों के कमेंट्स देख लीजिए, टीम के बारे में हम बाद में बात करेंगे। 

दरअसल आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि टीम में सिर्फ तीन ही गेंदबाजों को चुना गया है। वाकई बात में दम है। आईसीसी ने पूरी टीम बल्लेबाज और हिटर्स/पार्टटाइम गेंदबाजों से भर दी। ऐसा भी नहीं है कि यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की यहां कमी है, लेकिन सवाल यह है कि ऐसा आखिर कैसा हुआ और क्यों गेंदबाजों की अनदेखी की गई। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER