REET Exam 2022 / रीट परीक्षा के लिए आए 16 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें एग्जाम की डेट

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 यानी रीट परीक्षा के लिए आवदेन की प्रक्रिया बंद हो गई है. इस परीक्षा के लिए इस साल करीब 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है आवेदक 14 जुलाई 2022 को शाम चार बजे से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

REET Exam 2022 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 यानी रीट परीक्षा के लिए आवदेन की प्रक्रिया बंद हो गई है. इस परीक्षा के लिए इस साल करीब 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2022 परीक्षा  (REET 2022 Exam Date) 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. आवेदक 14 जुलाई 2022 को शाम चार बजे से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रीट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. रीट पेपर-1 के लिए परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है और पेपर-2 (लेवल-1) के लिए समय दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर पूरी डिटेल्स देख सकते है.

REET Exam Pattern: रीट लेवल 1 और 2 का एग्जाम पैटर्न

राजस्थान रीट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 (प्राथमिक स्तर) और पेपर 2 (उच्च प्राथमिक स्तर) है. REET पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5वीं तक को पढ़ाना चाहते हैं जबकि पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक को पढ़ाना चाहते हैं. पेपर 1 में पांच खंड होते हैं जबकि पेपर 2 में चार खंड होते हैं.


इसमें प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होते हैं जिन्हें 150 मिनट (2:30 hour) में पूरा करना होता है. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं यानी अधिकतम अंक 150 के हैं. गलत उत्तर या बिना प्रयास के प्रश्न के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न REET के ऑफिशियल सिलेबस में दिए गए विषयों पर ही आधारित होते हैं.


REET 2022 के लिए 16 लाख से अधिक आवेदक

रीट लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 44 हजार 246 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें लेवल वन में 3,86,508 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है जबकि लेवल टू के लिये 12,57,738 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में परीक्षा की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.


27 मई तक कर सकेंगे करेंक्शन

रीट परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी अब 25 मई से 27 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, परीक्षा स्तर, फोटो, हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य डिटेल्स में करेक्शन किए जा सकेंगे.