Rajya Sabha Election 2022 / सपा से राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल ने किया नामांकन, जावेद अली खान और डिंपल यादव के नाम भी फाइनल

समाजवादी पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. वहीं कपिल सिब्बल ने लखनऊ में बुधवार को नामांकन कर दिया, जबकि जावेद अली खान और डिंपल यादव के नाम भी फाइनल हो चुके हैं

Rajya Sabha Election: 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। इस चुनाव का सबसे बड़ा डेवलपमेंट यह है कि अब तक कांग्रेस सांसद रहे कपिल सिब्बल इस बार समाजवादी पार्टी के कोटे से राज्यसभा पहुंच रहे हैं। सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठा चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें शायद ही राज्यसभा भेजे। नामांकन से पहले सिब्बल सपा दफ्तर गए थे और वे अखिलेश के साथ ही राज्यसभा पहुंचे।


कपिल सिब्बल अभी UP से कांग्रेस कोटे से सांसद हैं, लेकिन इस बार UP में पार्टी के पास इतने ही विधायक नहीं हैं, जो उन्हें फिर से राज्यसभा भेज सकें। नामांकन सिब्बल ने आज समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया।


दिलचस्प बात है कि कांग्रेस में जहां सिब्बल के टिकट पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं 3 विपक्षी पार्टियां उन्हें अपने कोटे से राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से सपा, बिहार से राजद और झारखंड से झामुमो सिब्बल को राज्यसभा भेजने का मूड बना चुकी है। हालांकि, सिब्बल किस पार्टी से राज्यसभा जाएंगे, इस पर उन्होंने फैसला नहीं किया है।


वहीं पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. कपिल सिब्बल के अलावा पार्टी ने जावेद अली खान (Javed Ali Khan) और डिंपल यादव के का नाम फाइनल किया है.