Lok Sabha Election / राकेश टिकैत का चुनाव के बीच बड़ा ऐलान, बताया किसे वोट करें

Vikrant Shekhawat : May 24, 2024, 09:50 AM
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों को हराने की अपील की है. छठे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले किसान नेता टिकैत ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से भाजपा उम्मीदवारों को वोट न देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हराने वाले कैंडिडेट को वोट दें. यह चुनाव भारत की जनता बनाम एक गैंग के खिलाफ है.

‘बीजेपी को हराने वाले कैंडिडेट को वोट करें’

राकेट टिकैट ने कहा, ‘दो चरणों के चुनाव रह गए हैं. सभी लोग चुनाव पर चर्चा करते हैं. सभी लोगों के फोन आते हैं. संयुक्त मोर्चे का साफ कहना है कि बीजेपी को हराने वाले कैंडिडेट को वोट करें. ये बीजेपी की सरकार नहीं है, ये पूंजीवादियों का एक गैंग है, उस गैंग ने देश पर कब्जा करके रखा है. वही गैंग चुनाव लड़ रहा है. ये चुनाव भारत की जनता और एक गैंग के खिलाफ है. भारत की जनता यह चुनाव लड़ रही है. जनता और सरकार के बीच का चुनाव है. घबराने की जरूरत नहीं है. बीजेपी पार्टी को हराने वाला जो कैंडिडेट होगा, आप अपने क्षेत्र में देखकर उसे वोटिंग करें.’

छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान होगा. 25 मई को दिल्ली की सभी 7 सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी. छठे चरण में अलग-अलग दलों के कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

छठे चरण में इन प्रमुख दिग्गजों की किस्मत दांव पर

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी (BJP)
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली- कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
  • सुल्तानपुर- मेनका गांधी (BJP)
  • करनाल हरियाणा- मनोहर लाल खट्टर (BJP)
  • तामलुक बंगाल- अभिजीत गंगोपाध्याय (BJP)
  • अनंतनाग-राजौरी- महबूबा मुफ्ती (PDP)
  • कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल (BJP)
  • गुड़गांव-राव इंद्रजीत सिंह (BJP)
  • गुड़गांव- राज बब्बर (कांग्रेस)
  • पुरी -संबित पात्रा (BJP)
  • संबलपुर-धर्मेंद्र प्रधान (BJP)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER