राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) में चयन प्रक्रिया को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने दुर्व्यवहार और हितों के टकराव की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सीनियर सिलेक्शन कमेटी के तीन सदस्यों विलास जोशी, कुलदीप सिंह और विजेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एक नई सिलेक्शन कमेटी का भी गठन किया गया है।
**क्या है पूरा मामला?
राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) मेंटोर पंकज सिंह और राजस्थान जूनियर सिलेक्टर्स ने शिकायत की थी कि कुलदीप सिंह अपने बेटे को बिना प्रदर्शन के टीम में शामिल कराने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे और वहीं, विलास जोशी पर सिलेक्टर रहते हुए मैचों के दौरान मैदान से नदारद रहने और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप है। तीसरे सदस्य विजेंद्र यादव पर अपने बेटे की क्रिकेट ड्रेस निर्माण कंपनी को आरसीए टीमों के कपड़े। सप्लाई का टेंडर दिलाने के लिए स्टाफ और प्रबंधन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है।
कन्वीनर का सख्त रुख
राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि कमेटी ने सिलेक्शन कमेटियों के गठन के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी सिलेक्टर अपने परिजनों के पक्ष में दबाव नहीं बनाएगा, न ही चयन प्रक्रिया में अनियमितता करेगा और न ही किसी भी व्यावसायिक हित में शामिल रहेगा। इन नियमों के उल्लंघन पर ही सिलेक्टर्स विलास जोशी, कुलदीप सिंह और विजेंद्र यादव के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
नई सिलेक्शन कमेटी का गठन
पहले भी उठे थे सवाल
तीन सिलेक्टर्स के निलंबन के बाद, एडहॉक कमेटी ने तुरंत नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में राहुल कांवट को चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ सूर्यवीर सिंह, शमशेर सिंह, अनिल परमार और ज़ाकिर हुसैन सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।
बता दें कि पिछले दिनों चार सिलेक्टर्स ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और सिलेक्शन में गड़बड़ी तक के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही इन सिलेक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि एडहॉक कमेटी कन्वीनर ने चार में से सिर्फ तीन सिलेक्टर्स के खिलाफ ही कार्रवाई की है।