राजस्थान / REET- 2022 की 18 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Zoom News : Apr 12, 2022, 12:23 AM
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET-2022 को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। REET-2022 के लिए 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की लास्ट डेट 18 मई रहेगी। साथ ही रीट-2021 में आवेदन करने वाले लेवल-2 के कैंडिडेट को एप्लीकेशन की फीस नहीं देनी होगी। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी। माना जा रहा है कि यह परीक्षा जुलाई में हो सकती है।


रीट की समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि यह परीक्षा 23 जुलाई(शनिवार) और 24 जुलाई(रविवार) को हो सकती है। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए यह 24 जुलाई से आगे भी खिसकाई जा सकती है।


परीक्षा के आवेदन पत्र वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले लिंक reetraj2022 पर निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन के लिए निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिग / ई-मित्र से जमा करा सकेगें।


14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इंतजार में

इस परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। रीट 2021 में 9 लाख 48 हजार 407 अभ्यर्थी फेल हो गए थे। माना जा रहा है कि ये सभी अब रीट 2022 में प्रविष्ट होंगे। इसके साथ ही 4 लाख 82 हजार 906 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने रीट 2021 के लिए आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वे परीक्षा नहीं दे पाए थे। माना यही जा रहा है कि अब ये अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में रीट 2021 के ही 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का बैकलॉग शेष है। हो सकता है कि इसमें से कुछ लोग ओवर ऐज हो जाने के कारण परीक्षा देने के लिए पात्र नहीं हो।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER