Coronavirus / चीन से आई कोरोना पर राहत भरी खबर, आज रात हुबेई में खत्म हो जाएगा लॉकडाउन

चीन आज रात मंगलवार को हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन को खत्म कर देगा। हालांकि वुहान में 8 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा। गौरतलब है कि चीन में कोरोना के नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है जबकि दुनियाभर में कोरोना के पीड़ितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। हालांकि विदेश से लौट रहे चीनी नागरिक कोरोना से पीड़ित मिल रहे हैं।

वुहान | चीन (China) आज रात मंगलवार को हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगे लॉकडाउन को खत्म कर देगा। हालांकि वुहान में 8 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा। गौरतलब है कि चीन में कोरोना के नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है जबकि दुनियाभर में कोरोना के पीड़ितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। हालांकि विदेश से लौट रहे चीनी नागरिक कोरोना से पीड़ित मिल रहे हैं।

बता दें कि पूरी दुनिया की बात करें तो करीब 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग COVID-19 के मरीज हैं और 16,497 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 492 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक इनमें से 34 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत इटली में हुई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इटली में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 602 लोगों की और मौत हुई। इसके साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,078 हो गया है।