राजसमंद पंचायत चुनाव / राजसमंद में सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रूप में हुआ सरपंच का चुनाव

Zoom News : Jan 18, 2020, 05:07 PM
राजसमंद पंचायत चुनाव | पंचायतराज चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को खमनोर, देलवाड़ा तथा कुंभलगढ़ पंचायत समिति की 76 पंचायतों में सरपंच तथा वार्ड पंचों के लिए मतदान हुआ। सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। रात करीब 11 बजे तक सभी पंचायतों में विजेता सरपंचों की घोषणा हो गई। वार्ड पंचों का मतदान बेलेट पेपर से होने के कारण देर रात तक नतीजे आते रहे। नतीजे आने पर विजेता सरपंचों के खेमों में जश्न का माहौल रहा। केलवाड़ा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक भी कई मतदाता कतार में थे। ऐसे में यहां रात आठ तक मतदान चला। गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर कतारें दिखी। इसके बाद कहीं-कहीं शाम पांच बजे बाद भी मतदान चलता रहा। सर्दी होने के बावजूद गांवों में महिलाओं तथा पुरुषों में मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखा। मतदान के लिए हर बूथ पर कतारें दिखी।

इसके बावजूद महिलाएं कतारों में खड़ी रही। वार्ड पंच तथा सरपंच उम्मीदवार तथा इनके समर्थक शाम तक हर वोट को मतदान केंद्र तक लाने की कोशिश में लगे रहे। बूथों पर मेले सा माहौल रहा। महिलाएं खेत और घर के काम निपटा कर मतदान केंद्रों पर पहुंचीं। दोपहर को धूप निकलने के बाद मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई। सर्वाधिक मतदान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुआ। तीनों पंचायत समितियों में सर्वाधिक मतदान नवगठित देलवाड़ा पंचायत समिति का रहा। यहां पर 78.99 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि खमनोर में 73.55 प्रतिशत और कुंभलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 66.55 प्रतिशत मतदान हुआ।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER