Yoga Day / सातवां योग दिवस आज, कई जगह कार्यक्रम, कुछ देर में PM मोदी का संबोधन

Zoom News : Jun 21, 2021, 06:29 AM
Delhi: भारत की अगुवाई में दुनिया में आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच इस बार भी काफी सावधानियों के साथ ही योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6।30 बजे योग दिवस को लेकर अपना संबोधन देंगे। 

हरिद्वार समेत देश के कई हिस्सों में योग कार्यक्रम

योग दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। उत्तराखंड के हरिद्वार में योगगुरु रामदेव की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां काफी लोगों ने योग दिवस के मौके पर योग किया। 

सिर्फ हरिद्वार ही नहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में योग दिवस को लेकर कार्यक्रम किए गए। वहीं, दुनिया के अलग-अलग देशों में जहां कोरोना के कारण हालात में काफी हदतक सुधार आ रहा है, वहां भी योग दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। 


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में की गई अपील के बाद ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है। भारत की पहल पर दुनिया के कई देशों ने आगे बढ़ाया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना तय किया गया। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER