डोनाल्‍ड ट्रंप का चीन को बड़ा झटका / टिकटॉक, वीचैट का बोरिया-बिस्तर बांधने वाले आदेश पर किए हस्ताक्षर

NavBharat Times : Aug 07, 2020, 08:14 AM
वॉशिंगटन: चीन के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अपनाए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट के मालिकों के साथ किसी भी 'लेनदेन' पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट या किसी अन्‍य कंपनी के नहीं खरीदने की सूरत में देश में टिकटॉक को बैन करने के लिए 15 सितंबर की समयसीमा तय की है।

इस बीच ट्रंप ने 45 दिनों के अंदर टिकटॉक और वीचैट को बैन करने के लिए आदेश पर हस्‍ताक्षर कर दिया है। टिकटॉक, माइक्रोसॉफ्ट और वीचैट के मालिकों ने तत्‍काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले अमेरिकी व‍िदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा था कि वह अमेरिकी कार्रवाई को चीनी तकनीकी से निजी ऐप तक बढ़ा रहे हैं। उन्‍होंने टिकटॉक और वीचैट का नाम भी लिया था।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER