- भारत,
- 06-Oct-2025 10:04 PM IST
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने पूरे राजस्थान को हिला दिया है। रात करीब 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल के एक हिस्से में आग भड़क उठी, जिससे अफरातफरी मच गई और कई मरीजों को आनन-फानन में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल राज्य के चिकित्सा। मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अनुपस्थिति पर उठ रहा है।
मंत्री की अनुपस्थिति पर गरमाई सियासत
मुख्यमंत्री स्वयं रात को अस्पताल पहुँचकर हालात का जायजा ले रहे थे, वहीं चिकित्सा मंत्री का घटनास्थल से नदारद रहना अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है और आग की खबर देशभर के मीडिया में प्रमुखता से चल रही थी, इसके बावजूद मंत्री का अस्पताल न पहुँचना जनता और पत्रकारों के बीच भारी नाराजगी का कारण बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर ट्विटर (X) और फेसबुक पर, लोगों ने मंत्री की जवाबदेही पर तीखे सवाल उठाए हैं और उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी है।अब सोचिए, मंत्रीजी कितने जिम्मेदार हैं?
— Arvind Chotia (@arvindchotia) October 6, 2025
रात को सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना 10:30 बजे के आसपास हुई। आधी रात तक पूरे देश को खबर हो गई। मुख्यमंत्री खुद अस्पताल पहुंच गए। अनेक दूसरे जागरूक जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए लेकिन मंत्री जी को इस घटना की जानकारी सुबह मिलती… pic.twitter.com/uQlHRK4xnQ
