होली पर यूपी बिहार की ट्रेनों का हाल / कहीं तत्काल टिकट के भरोसे यात्री, तो कहीं ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की चल रही कवायद

Zoom News : Mar 14, 2022, 02:13 PM
होली पर घर जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे तमाम इंतजाम कर रही है। कहीं ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों का इंतजाम किया जा रहा है तो साथ ही कई होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। इन सबके बावजूद यात्रियों के लिए काफी हद तक ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। यात्री अब भी बड़ी संख्या में तत्काल टिकटों के भरोसे ही हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो पढ़िए ये खबर और जानिए कि इस होली आप अपने घर तक कैसे पहुंच सकते हैं....

आज से आनंद विहार-सीतामढ़ी के लिए शुरू हुई होली स्पेशल ट्रेन 

होली पर घर जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने शनिवार से आनंद विहार-सीतामढ़ी होली स्पेशल का संचालन शुरू कर दिया है। 20 मार्च तक यह ट्रेन दोनों ओर से दो-दो फेरे लगाएगी। शनिवार को रात 12:30 बजे यह ट्रेन पहली बार फेरा लगाने रवाना हुई। इस ट्रेन को गाजियाबाद में भी ठहराव दिया गया है। इसके चलते गाजियाबाद, साहिबाबाद के साथ-साथ नोएडा के लोग भी गाजियाबाद आकर इसमें सवार हो सकेंगे।

रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार से यह ट्रेन शनिवार और मंगलवार को रात 12:30 बजे चलेगी और अगली रात 8:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह रविवार बुधवार और रविवार को सीतामढ़ी से रात 12:15 बजे चलेगी और अगली रात 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशन पर भी रुकेगी।

ये हैं बिहार को जाने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनें

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक, आनंद विहार-जयनगर होली स्पेशल 11 से 23 मार्च तक, आनंद विहार-जोगबनी होली स्पेशल 12 से 21 तक चलेगी। इन ट्रेनों का स्टॉपेज गाजियाबाद में नहीं रहेगा। गाजियाबाद, साहिबाबाद और नोएडा के यात्री आनंद विहार से इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। 

श्रीगंगानगर से वाया अबोहर वाराणसी के लिए सीधी ट्रेन आज से

श्रीगंगानगर-वाराणसी (काशी) हॉलीडे स्पेशल ट्रेन 13 मार्च रविवार को श्रीगंगानगर से रवाना हो रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद निहालचंद मेघवाल शाम 6 बजकर 10 मिनट पर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद मेघवाल के प्रयास से पहली बार इलाके की जनता ट्रेन द्वारा श्रीगंगानगर से बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ व सुल्तानपुर की यात्रा कर सकेगी। इससे अबोहर, मलोट, गिद्दड़बाहा के रेल यात्रियों में खुशी है।

गाड़ी संख्या 04530 आगामी 13 मार्च से 20 मार्च तक रविवार और बुधवार को शाम 6.10 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर 7.05 बजे अबोहर, 7.51 मलोट, 8.11 गिदड़बाहा, रात 8.40 बठिंडा, 9.40 रामपुर फूल, 10.10 बरनाला, 10.42 धूरी, 11.42 पटियाला, रात 12.12 राजपुरा, 12.50 अंबाला कैंट, देर रात 2 बजे यमुनानगर, 2.44 सहारनपुर, अगले दिन सुबह 6.10 बजे मुरादाबाद, 7.40 बरेली, आलमनगर, 11.30 लखनऊ और दोपहर 1.38 सुल्तानपुर होते हुए अगले दिन शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04529 सोमवार और गुरुवार को रात 9 बजे वाराणसी से रवाना होकर अगले दिन रात 09.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस पूर्णतया आरक्षित गाड़ी में एक एसी दो और तीन कंबाइंड, 12 स्लीपर, 3 टू एस व 2 एसएलआर के साथ कुल 18 कोच होंगे। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि ट्रेन को अच्छा रिस्पांस मिला तो इसकी आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है। 

तत्काल सीटों के भरोसे यात्री

होली पर दिल्ली व मुंबई से लखनऊ आने वाले यात्रियों को सीटों की मारामारी से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में उनके पास अब सिर्फ तत्काल की पांच हजार सीटों का भरोसा है। दूसरी ओर होली बाद वापस लौटने वाले भी कंफर्म सीटों के लिए माथापच्ची कर रहे हैं। ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

लखनऊ के यात्रियों के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें

18 मार्च को रंगों का पर्व मनाया जाएगा। दिल्ली व मुंबई में जॉब या पढ़ाई करने वाले लखनऊ लौटने लगे हैं। उनके लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, लेकिन इनसे महज पंद्रह प्रतिशत तक वेटिंग वाले यात्रियों को राहत मिल पा रही है। करीब 65 हजार यात्री दिल्ली व मुंबई से लखनऊ लौटेंगे। ऐसे में अब उनके सामने तत्काल का ही भरोसा है।

वापसी की टिकटों के भी पड़े लाले

दूसरी तरफ होली बाद लखनऊ से दिल्ली व मुंबई जाने वालों के लिए भी कन्फर्म सीटों के लाले हो रहे हैं। लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 19 को 102 वेटिंग चल रही है। जबकि बीस मार्च को 145 और 21 को 109 वेटिंग पहुंच गई है। ऐसे ही थर्ड एसी में इन तारीखों पर वेटिंग 34, 13 व 22 चल रही है।

जबकि गोरखपुर एलटीटी की स्लीपर में इन तारीखों पर वेटिंग 47, 83 व 84 तथा थर्ड एसी में 21, 15 व आठ है। कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 58, 86 व 75 तथा थर्ड एसी में 15, 23 एवं 25 वेटिंग चल रही है। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग 127, 146 व 118 तथा थर्ड एसी में 30, 32 व 24 है।

शताब्दी, तेजस से राहत की उम्मीद

हालांकि तेजस यात्रियों को राहत दे सकती है। तेजस की चेयरकार में 19 को 365 सीटें खाली हैं। हालांकि, 20 व 21 को 49 एवं 13 वेटिंग चल रही है। एग्जीक्यूटिव क्लास में 127 सीटें 19 को खाली हैं। इसके बाद रविवार को 13 वेटिंग है तथा सोमवार को 86 सीटें रिक्त हैं। ऐसे ही शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 19 मार्च को 453 सीटें खाली है। 20 को 135 वेटिंग चल रही है और 21 को 149 सीटें रिक्त हैं।

रेलवे ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

होली पर्व को लेकर रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी एक्शन प्लान तैयार किया है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनों को चलाने के साथ ही सुरक्षा को लेकर भी तैयारी की गई है। स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर के साथ ही स्पेशल ट्रेनों की लगातार घोषणा, भीड़ नियंत्रण, पुलिस बल की तैनाती, डॉग स्क्वायड के साथ ही लगातार मॉनीटरिंग के लिए रेल अधिकारियों की तैनाती की गई है।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ उन्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिए कई रूट पर स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा। पूर्वांचल दिशा की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई जाएगी। नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ी जाएगी। 

कई दिशाओं के लिए चल रही हैं स्पेशल ट्रेन

पिछले एक सप्ताह से रेलवे प्रतिदिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 15,16 व 17 मार्च को बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मिल सके। स्पेशल ट्रेन 04048 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए बुधवार को ट्रेन रवाना होगी। 04058 मंगलवार को जयनगर के लिए चलेगी। सीतामढ़ी के लिए मंगलवार को चलेगी। सहरसा के लिए बृहस्पतिवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी। दरभंगा के लिए सोमवार व बृहस्पतिवार को चलेगी। इसके अलावा प्रयागराज सुपरफास्ट (01907) 20 मार्च को चलेगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी, मडगांव-गोरखपुर, जींद-जयपुर मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER