ईयरबड्स / साउंडकोर Liberty Air 2 Pro ईयरबड्स भारत में लॉन्च

Zoom News : Apr 24, 2021, 12:16 PM
प्रीमियम TWS सेगमेंट में एंकर(Anker) के साउंडकोर (Soundcore) ब्रांड ने अपना नया TWS ‘Liberty Air 2 Pro’ को लॉन्च कर दिया है. इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है जो कि यूजर्स को पसंद आ सकते हैं. इसमें एडवांस्ड ऐक्टिव नॉइज-कैंसीलेशन, ट्रांसपेरेंसी और प्योरनोट ड्राइवर टेक्नोलॉजी मिलती है. इसकी कीमत 9,999 रुपये तय की गई है. और कंपनी इस पर 18 महीने की वारंटी दे रही है. फ्लिपकार्ट के अलावा भारत के बड़े रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री शुरू होगी.

मिलेगा ये खास फीचर
Soundcore Liberty Air 2 Pro को चार कलर ऑप्शन में उतारा गया है,  जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर शामिल हैं. आप अपनी पसंद के कलर को चुन सकते हैं, सभी कलर काफी प्रीमियम हैं और इनमें हाई क्वालिटी मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. Liberty Air 2 Pro में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है. इनका डिजाइन काफी प्रीमियम है.

10 मिनट चार्च करने पर चलेगा 2 घंटे
इस डिवाइस में साउंड को आप कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें तीन अलग-अलग ANC मोड दिए गए हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट, इनडोर और आउटडोर मोड शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें IPX4 रेटिंग दिया गया है. इनमें 500mAh की बैटरी दी गई है. जबकि ईयरबड 55mAh बैटरी के साथ आता है. फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इसमें मिलता है. 10 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. यह ANC बिना 26 घंटे तक चलती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER