मनोरंजन / तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने किरदार के लिए कुछ भी कर जाती हैं. मतलब आलम ये होता है कि आप देखकर कह नहीं सकते कि पिछली फिल्म में जो ग्लैमरस अवतार में थीं. वही अब देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. कुछ ऐसा ही आपको इस फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिलेगा. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने किरदार के लिए कुछ भी कर जाती हैं. मतलब आलम ये होता है कि आप देखकर कह नहीं सकते कि पिछली फिल्म में जो ग्लैमरस अवतार में थीं. वही अब देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. कुछ ऐसा ही आपको इस फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिलेगा.

तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में विनीत सिंह और प्रकाश झा भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. तापसी और भूमि दोनों ही ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने हमेशा ही अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को हैरान किया है. चाहे तापसी की पिंक, मुल्क, बेबी, नाम शबाना हो या 'बदला' उन्हें हर बार दर्शकों की तारीफ मिली है. वहीं भूमि भी दम लगा के हईशा, टॉयलेट और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों से सुर्खियों में रही हैं. अब इन दोनों के फैन्स को 'सांड की आंख' से बेहद उम्मीदें हैं.

यह फिल्म शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग फरवरी में बागपत में शुरू हुई थी. फ़िल्म के कुछ हिस्सों को हस्तिनापुर और मवाना में फिल्माया जाएगा. शुरुआत में फिल्म का नाम 'वुमनिया' तय किया गया था, लेकिन टाइटल के कानूनी अधिकारों पर विवाद के कारण, जो कि प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के पास हैं, फिल्म का नाम बदलकर 'सांड की आंख' रख दिया गया.