दुनिया / तालिबानियों ने पूरे 3 हजार लीटर शराब को नाले में बहाया, देखें वीडियो

Zoom News : Jan 03, 2022, 07:46 AM
अफीम की खेती पर रोक लगाने के बाद तालिबान ने देश में नशे पर एक और चोट की है। अफगान इंटेलिजेंस एजेंट्स ने राजधानी काबुल में करीब 3 हजार लीटर शराब नाले में फेंक दी। अफगानिस्तान में शराब की बिक्री पर नकेल कसने की कवायद शुरू करने के बाद देश की खुफिया एजेंसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) की ओर से जारी किए गए वीडियो में उसके एजेंटों को शराब से भरे पीपों को नाले में उड़ेलते देखा जा सकता है। अफगान एजेंटों ने एक छापेमारी में यह शराब बरामद की थी।

रविवार को ट्विटर पर जीडीआई की ओर से पोस्ट किए वीडियो में खुफिया अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि मुस्लिमों को शराब बनाने और इसे बेचने से सख्ती से बचना होगा। 

रविवार को ट्विटर पर जीडीआई की ओर से पोस्ट किए वीडियो में खुफिया अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि मुस्लिमों को शराब बनाने और इसे बेचने से सख्ती से बचना होगा। 

पश्चिमी देशों की समर्थित पूर्ववर्ती सरकार ने भी अफगानिस्तान में शराब बेचने और इसके सेवन पर प्रतिबंध लगाया हुआ था लेकिन इस्लाम के कट्टर ब्रांड के तौर पर पहचाने जाने वाला तालिबान इसको लेकर और सख्त है। 

बीते साल 15 अगस्त को जबसे तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया है तब से ही ड्रग एडिक्ट्स पर छापेमारी में इजाफा हो गया है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER