Vikrant Shekhawat : Feb 02, 2025, 10:33 PM
IND vs ENG: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत रही, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
अभिषेक शर्मा का धमाका
भारतीय टीम की इस विशाल जीत में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने महज 54 गेंदों पर 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके आक्रामक रुख ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। शिवम दुबे ने भी 13 गेंदों में तेजतर्रार 30 रन बनाए।टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए।इंग्लैंड की पारी पूरी तरह लड़खड़ाई
भारत के दिए बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से नाकाम साबित हुई। ओपनर फिलिप साल्ट ने जरूर 23 गेंदों में 55 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। जैकब बेथेल 10 रन बना सके, जबकि बाकी सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पूरी इंग्लैंड टीम मात्र 97 रनों पर सिमट गई।भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि रवि बिश्नोई ने भी एक विकेट लिया।भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीतें
- 168 रन बनाम न्यूजीलैंड (कप्तान: हार्दिक पांड्या)
- 150 रन बनाम इंग्लैंड (कप्तान: सूर्यकुमार यादव)
- 143 रन बनाम आयरलैंड (कप्तान: विराट कोहली)
- 135 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (कप्तान: सूर्यकुमार यादव)
- 133 रन बनाम बांग्लादेश (कप्तान: सूर्यकुमार यादव)
- 106 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (कप्तान: सूर्यकुमार यादव)