Coronavirus In India / कोविड-19 के आधे रोगी 21-40 साल के, पुरुष बहुत ज्यादा प्रभावित

News18 : Jul 30, 2020, 06:50 AM
हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) में COVID​-19 के मामलों में युवा लोगों (Young people) की संख्या बहुत अधिक है। ज्यादातर युवा लोग (Young people), जो 21 से 40 के आयु वर्ग (age group) में आते हैं, उनकी संख्या तेलंगाना के कुल रोगियों में लगभग आधी है। जबकि इनमें से 10।9 प्रतिशत 60 से अधिक उम्र वालों की तरह अधिक जोखिम वाली श्रेणी (high risk category) में आते हैं।

बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों (official data) के अनुसार पुरुष (men) वायरस के संक्रमण (virus infection) से ज्यादा प्रभावित रहे हैं। कुल 58,906 मामलों में से 65.6% मामलों में वायरस संक्रमण पुरुषों को हुआ है। महिलाओं (women) का हिस्सा 34।4 फीसदी रहा है।


तेलंगाना के कुल कोरोना मामलों में से 25% 31-40 आयुवर्ग से

जबकि 22।1 प्रतिशत पॉजिटिव मामले 21-30 वर्ष आयु वर्ग से आये थे, जिनमें पुरुषों के 14।1 प्रतिशत मामले थे। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के 25 प्रतिशत कुल मामले 31-40 आयु वर्ग से आये थे। इन बातों की जानकारी मंगलवार शाम को 8 बजे जारी हुए बुलेटिन से मिली, जो COVID-19 की जानकारी देता है।

इसने बताया गया कि 18।6% मामले 41-50 आयुवर्ग के समूह के थे। 10 से कम आयु वर्ग के और 11-20 वर्ष की आयु के बच्चों में कुल मामलों के क्रमशः 3।4 प्रतिशत और 5।3 प्रतिशत मामले पाये गये।





राज्य में कोरोना के कुल मामले 59 हजार के करी, अब तक 492 की मौत

बुजुर्गों की आबादी में, 51-60 साल के लोगों में 14।7 फीसदी और 61-70 साल में 7।7 फीसदी कुल पॉजिटिव मामले पाये गये हैं।


यह भी पढ़ें: अनलॉक 3 को लेकर आपके सभी सवालों का जवाब: क्या-क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?


71-80 आयु वर्ग के रोगियों में 2।6% मामले पाये गये हैं, जबकि जिनकी उम्र 81 से ऊपर है, उनमें कुल मामलों का मात्र 0।6 प्रतिशत था। मंगलवार 8 बजे तक, राज्य में कुल COVID-19 मामले 58,906 थे, जिनमें 43,751 सही हो गये थे और 492 मौतें हो चुकी थीं, वहीं 14,663 सक्रिय मामले अब भी तेलंगाना में थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER