K.K. Vishnoi News / मेरे जैसे 200 विधायक हैं विधानसभा में, उनसे काम क्यों नहीं होता, आपने सही MLA जिताया है- केके विश्नोई

राज्य मंत्री के के विश्नोई ने बाड़मेर दौरे पर कहा कि 200 जैसे विधायक विधानसभा पहुँचे हैं; बाकी लोग काम क्यों नहीं करवा रहे। जयपुर जाकर झगड़ा करने से काम नहीं होता, काम कराओ और जनता के बीच आओ। गुड़ामालानी में सड़कें बनीं, अन्य जगहें पीछे विकास कार्य जारी हैं।

K.K. Vishnoi News: राजस्थान के राज्य मंत्री केके विश्नोई ने अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे के दौरान विकास कार्यों और नेताओं की कार्यशैली पर खुलकर बात की। गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे विश्नोई ने रविवार को पंचायत समिति आडेल में ग्राम पंचायत भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों, खासकर सड़कों के जाल को लेकर बड़ा दावा किया और नेताओं को काम करने की नसीहत दी।

नेताओं को खरी-खरी: "लड़ने से काम नहीं होता, काम करवाओ"

विश्नोई ने नेताओं की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा, "कई नेता जयपुर जाकर कहते हैं कि मैं तुम्हारे लिए लड़ रहा हूं। भाई, लड़ने से क्या काम होगा? वहां जाकर काम करवाओ। अगर आप लोगों के लिए काम नहीं करवा सकते, तो वोट मांगने का हक भी नहीं है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि नेताओं को संघर्ष की बातें छोड़कर ठोस काम करने पर ध्यान देना चाहिए।

विश्नोई ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, "मैंने तो जनता का भरोसा जीता है। आपने मुझे जिताकर भेजा, तो मैं लड़ने नहीं, काम करवाने गया। अगर काम करवाने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं।"

गुडामालानी में सड़कों का जाल, विश्नोई का दावा

राज्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, "गांव-गांव, ढाणी-ढाणी सड़कों का जाल बिछा दिया है। मैंने खुला ऐलान किया है कि बिना झगड़े का कटाण (खेत का रास्ता) लाओ, डामर सड़क बनवा दूंगा। पूरे राजस्थान में ढूंढ लो, गुडामालानी जितनी सड़कें कहीं नहीं बनीं। अगर कहीं बनी हों, तो मुझे आकर बताओ।"

विश्नोई ने अपने इस दावे को बाड़मेर जिले या मारवाड़ तक सीमित नहीं रखा, बल्कि पूरे राजस्थान को चुनौती दी कि गुडामालानी जैसा सड़क नेटवर्क कहीं और नहीं मिलेगा।

विधायकों की योग्यता पर सवाल

विश्नोई ने विधायकों की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मेरे जैसे 200 विधायक विधानसभा में पहुंचे हैं। बाकी वालों से काम क्यों नहीं होता? क्या कोई उन्हें मना करता है या मुझे कोई ज्यादा लड्डू खिला रहा है? सबकी अपनी-अपनी योग्यता है। आपने काबिल विधायक चुना, जो जयपुर में काम करवाना जानता है। कई तो वहां रास्ता ढूंढते फिरते हैं। ऐसे में क्या काम होगा?"

विकास कार्यों पर जोर

विश्नोई ने अपने दौरे के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। ग्राम पंचायत भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र जैसे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के साथ उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता विकास है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाएंगे।