Zoom News : Jun 18, 2022, 08:11 AM
Bihar: सेना में चार साल की सेवा वाली अग्निपथ बहाली स्कीम के खिलाफ बिहार में बेरोजगार नौजवानों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को आंदोलन में उपद्रव का बोल-बाला रहा जिसमें कम से कम 14 ट्रेन को निशाना बनाया गया जिसमें 60 कोच जला दिए गए। सबसे बुरा हाल हुआ भागलपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस का जिसके सारे 23 कोच को लखीसराय में जला दिया गया। दानापुर रेल मंडल में अकेले इस आंदोलन के दौरान अनुमानित तौर पर 226 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
दानापुर के मंडल रेल प्रबंधन यानी डीआरएम प्रभात कुमार ने मीडिया से कहा कि उनके स्टाफ ने बताया कि 1974 में जयप्रकाश नारायण (जेपी) के संपूर्ण क्रांति आंदोलन के दौरान भी रेलवे को ऐसा नुकसान नहीं हुआ था। डीआरएम ने बताया कि 90 करोड़ रुपए के 50 कोच जलाए गए हैं जबकि 61 करोड़ रुपए के 7 रेल इंजन का नुकसान हुआ है। कॉमर्सियल विभाग को 70 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जो पार्सल और माल ढुलाई काम करता है। बाकी नुकसान भी 5 करोड़ के करीब हैं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ आज बिहार बंद, सरकार ने भी कमर कसीडीआरएम ने कहा कि इनके अलावा 54 पैसेंजर ट्रेन और 41 एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हुई हैं जिनके पैसेंजर रिफंड लेंगे, वो नुकसान अलग है। डीआरएम प्रभात कुमार ने कहा कि नुकसान ऐसा हुआ है कि सब कुछ सामान्य होने में समय लगेगा। डीआरएम ने शनिवार की बंदी के दौरान भी ट्रेन कैंसिल होने की आशंका जताई है।ट्रेनों की लिस्ट जो उपद्रवियों का निशाना बनीं1- दानापुर- मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस के पांच बोगियों में आग। 2 - दानापुर- सिकंदराबाद ट्रेन में आग। 3- बख्तियारपुर- राजगीर इंटरसिटी ट्रेन के गार्ड बोगी में आग। 4- फतुहा- राजगीर-पटना सवारी गाड़ी के दो डिब्बे जलाए। 5- नालंदा- मगध एक्सप्रेस के पांच एसी कोच में आग। 6- आरा- कुल्हड़िया स्टेशन पर मेमो ट्रेन को फूंका। 7- छपरा- चैनवा में मालगाड़ी के इंजन में आग लगाई।8- समस्तीपुर- मोहिउद्दीनगर में जम्मू-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस की आठ बोगियां फूंकी। 9- समस्तीपुर- बिहार संपर्क क्रांति के पांच एसी डिब्बे जलाए। 10- मुजफ्फरपुर- सीहो स्टेशन पर मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे में आग। 11- लखीसराय- विक्रमशिला की 23 बोगियां और जनसेवा एक्सप्रेस के 7 कोच में लगाई आग। 12- सुपौल- पैसेंजर ट्रेन में आग लगाई गई 13- गया- पैमार स्टेशन पर किउल-गया पैसेंजर ट्रेन के एक बोगी में आग।
दानापुर के मंडल रेल प्रबंधन यानी डीआरएम प्रभात कुमार ने मीडिया से कहा कि उनके स्टाफ ने बताया कि 1974 में जयप्रकाश नारायण (जेपी) के संपूर्ण क्रांति आंदोलन के दौरान भी रेलवे को ऐसा नुकसान नहीं हुआ था। डीआरएम ने बताया कि 90 करोड़ रुपए के 50 कोच जलाए गए हैं जबकि 61 करोड़ रुपए के 7 रेल इंजन का नुकसान हुआ है। कॉमर्सियल विभाग को 70 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जो पार्सल और माल ढुलाई काम करता है। बाकी नुकसान भी 5 करोड़ के करीब हैं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ आज बिहार बंद, सरकार ने भी कमर कसीडीआरएम ने कहा कि इनके अलावा 54 पैसेंजर ट्रेन और 41 एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हुई हैं जिनके पैसेंजर रिफंड लेंगे, वो नुकसान अलग है। डीआरएम प्रभात कुमार ने कहा कि नुकसान ऐसा हुआ है कि सब कुछ सामान्य होने में समय लगेगा। डीआरएम ने शनिवार की बंदी के दौरान भी ट्रेन कैंसिल होने की आशंका जताई है।ट्रेनों की लिस्ट जो उपद्रवियों का निशाना बनीं1- दानापुर- मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस के पांच बोगियों में आग। 2 - दानापुर- सिकंदराबाद ट्रेन में आग। 3- बख्तियारपुर- राजगीर इंटरसिटी ट्रेन के गार्ड बोगी में आग। 4- फतुहा- राजगीर-पटना सवारी गाड़ी के दो डिब्बे जलाए। 5- नालंदा- मगध एक्सप्रेस के पांच एसी कोच में आग। 6- आरा- कुल्हड़िया स्टेशन पर मेमो ट्रेन को फूंका। 7- छपरा- चैनवा में मालगाड़ी के इंजन में आग लगाई।8- समस्तीपुर- मोहिउद्दीनगर में जम्मू-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस की आठ बोगियां फूंकी। 9- समस्तीपुर- बिहार संपर्क क्रांति के पांच एसी डिब्बे जलाए। 10- मुजफ्फरपुर- सीहो स्टेशन पर मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे में आग। 11- लखीसराय- विक्रमशिला की 23 बोगियां और जनसेवा एक्सप्रेस के 7 कोच में लगाई आग। 12- सुपौल- पैसेंजर ट्रेन में आग लगाई गई 13- गया- पैमार स्टेशन पर किउल-गया पैसेंजर ट्रेन के एक बोगी में आग।