Indian Railway / पटरी पर लौट रही ये स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें रूट और टाइम शेड्यूल

Zoom News : Jun 16, 2021, 11:07 AM
Delhi: देश में सुस्त पड़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अधिक संख्या में ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को फिर से चलाने जबकि 08 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे (Northern Railways) के मुताबिक कई ट्रेनों का 18 जून से संचालन शुरू होगा जो अगले आदेश तक पटरी पर दौड़ेंगी। 

फिर से चलेंगी ये ट्रेनें

> ट्रेन नंबर 02994 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून से चलेगी।

> ट्रेन नंबर 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 19 जून से फिर चलेगी।

> ट्रेन नंबर 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 19 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 02488 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 19 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 04735 श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल 18 जून से शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 04736 अंबाला-श्रीगंगानगर स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 27 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 29 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन संख्या 09749 सूरतगढ़–भटिंडा स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन संख्या 09750 भटिंडा-सूरतगढ़ स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन संख्या 09579 राजकोट–दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 24 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन संख्या 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल 25 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 04702 लालगढ़-अबोहर स्पेशल 18 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 04701 भटिंडा-लालगढ़ स्पेशल 20 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 04721 जोधपुर–भटिंडा स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।

> ट्रेन नंबर 04722 अबोहर-जोधपुर स्पेशल 18 जून से फिर शुरू होगी।

18 जून से चलेगी जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 

लंबे समय से बंद पड़ी जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 18 जून से फिर चलेगी। इसकी समय सारणी और स्टॉपेज पहले जैसे ही रहेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 18 जून को जोधपुर से चलकर 19 जून को भोपाल पहुंचेगी। वहीं, उसी दिन ये भोपाल से वापिस जोधपुर के लिए रवाना होगी। इसे फिलहाल विशेष ट्रेन (Special Train) का ही दर्जा दिया गया है। यानी इसमें सफर के लिए टिकट बुक कराना होगा। 


इन ट्रेनों के बढ़े फेरे

ट्रेन संख्या 02964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी स्पेशल 20 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय रोज चलेगी।

ट्रेन संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 18 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 04728 दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन की जगह अब हर रोज चलेगी।

वहीं, पश्चिम रेलवे (Western Railways) के अनुसार यात्रियों की सुविधा और मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने का फैसला किया है। वहीं, ट्रेन संख्या 02945/02946 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल की फ्रीक्‍वेंसी भी सप्ताह में 4 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दिया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER