VIDEO / इंटरनेट पर छाया रश्मि देसाई का यह वीडियो, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान रह गए फैन्स

NavBharat Times : Jul 18, 2020, 10:35 AM
Mumbai: चाहे ऐक्टिंग हो या फिर ड्रेसिंग स्टाइल पर डांस, ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई फैन्स को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोडतीं। अब तो जब से वह शूटिंग पर दोबारा लौटी हैं, तब से तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं हैं। रश्मि देसाई कभी फोटोज तो कभी वीडियोज शूटिंग सेट से इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

रश्मि देसाई फिलहाल 'नागिन 4' की शूटिंग कर रही हैं। शो का फिनाले जल्द ही होने वाला है और जबरदस्त ऐक्साइटेड हैं। हाल ही उन्होंने शूटिंग लोकेशन से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देखते ही देखते 'देसी गर्ल' से वेस्टर्न अवतार में आ जाती हैं। उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो फैन्स के बीच छाया हुआ है।

रश्मि देसाई ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक वीडियो फीचर की मदद से झट से खुद को वेस्टर्न से देसी लुक में ट्रांसफॉर्म कर लेती हैं। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना भी तारीफ किए बगैर नहीं रह पातीं। उन्होंने वीडियो पर कॉमेंट किया-आप इतनी खूबसूरत कैसे दिख पाती है? दलजीत कौर ने भी रश्मि की तारीफ की।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER