Urfi Javed New Video / ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर होटल पहुंच गईं उर्फी जावेद, फिर देने लगीं ऐसे पोज

Zoom News : Apr 22, 2022, 09:22 AM
जब बात उर्फी जावेद (Urfi Javed) की आती हैं तो वो ड्रेस के मामले में हर सोच से परे कपड़े पहनने में भी परहेज नहीं करती. इस बार भी जब पैपराजी के कैमरे में उर्फी जावेद कैद हुईं तो उनकी ड्रेस को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सामने आए वीडियो में उर्फी बिकिनी के साथ ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर होटल पहुंच गईं


पहनी पर्पल कलर की बिकिनी

इस लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर्पल कलर की बिकिनी पहने जर आ रही हैं. खास बात है कि उर्फी इन कपड़ों को पहनकर मुंबई के एक आलीशान होटल भी चली गईं. जहां पर उर्फी को जिस जिसने भी देखा वो उन्हें बस देखता ही रह गया


पहनी ट्रांसपेरेंट पैंट

अपने लुक को डिफरेंट करने के लिए उर्फी (Urfi Javed) ने ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी हुई है. इसके साथ ही अपने लुक को पूरा करने के लिए हाई हील्स, कान में इयररिंग्स और बालों को ओपन किया है.


चली ऐसी चाल

वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी (Urfi Javed) जैसे ही होटल में एंटर हुईं तो आसपास मौजूद लोग उन्हें देखने लगे. हालांकि उर्फी अपनी ही धुन में चलती रहीं और लिफ्ट में चली गईं. इसके बाद वो तुरंत बाहर आईं और पैपराजी के सामने जमकर पोज देने लगीं

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER