बॉलीवुड / अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी वानी कपूर, फिल्म 'बेलबॉटम' की स्टारकास्ट में हुईं शामिल

Zoom News : Jul 02, 2020, 01:04 PM
बॉलीवुड डेस्क | सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म "बेल बॉटम" में उनके अपोजिट कौन सी हिरोइन नजर आएंगी, आखिरकार इसकी अनाउंसमेंट हो गई है। मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी। फिल्म में वाणी अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाएंगी। 

पूजा एंटरटेनमेंट ने ऑफीशियल हैंडल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बेल बॉटम की लीडिंग लेडी यहाँ है और वो यकीनन आपका दिल चुरा लेगी। खूबसूरत वाणी कपूर ने बेल बॉटम की फैमिली को ज्वाइन कर लिया है। 2 अप्रैल 2020 को फिल्म रिलीज़ हो रहीं हैं।"

वही वाणी कपूर ने भी इस फिल्म में शामिल होने की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की। और साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। वाणी ने अक्षय कुमार के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं इस फिल्म के लिए। केवल और केवल सिर्फ अक्षय कुमार सर के साथ हाथ मिला रही हूं। इंतज़ार नहीं कर पा रहीं हूं। चलिए इसकी शुरुआत करते है।" 

इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत तिवारी करेगें। फिल्म की कहानी अस्सी दशक मेें सेट की जाएगी, जिसकी कहानी एक भारतीय जासूस पर आधारित होगी। बता देें अक्षय कुमार कीी येे फिल्म इसी नाम की कन्नड़ में बन चुकी फिल्म का रीमेक है। 


इसे वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपिका देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 2021 में 2 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वानी कपूर के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। अपकमिंग जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' में वानी सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। अक्षय के साथ वानी की यह पहली फिल्म होगी।

इस बारे में वानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैं अक्षय सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं पूरी टीम के साथ भी काम करने को लेकर रोमांचित हूं, जिसने पहले ही हमारी फिल्म के इस शुरुआती चरण में मुझे घर पर होने जैसा महसूस कराया है। उम्मीद है कि यह उत्साह स्क्रीन पर खूबसूरती से नजर आएगा।"

फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 1980 के दशक पर आधारित है। इसमें भारत के एक भूले बिसरे नायकों के बारे में बताया गया है। रंजीत एम। तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर काम साल के अंत तक शुरू होगा। इसकी कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है।

वानी का टीम में स्वागत करते हुए, निर्देशक रंजीत ने कहा, "फिल्म में वानी का किरदार बेहद पेचीदा है। उसकी कुछ खासियत है और हम सभी उसे बोर्ड में लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं!" कास्टिंग के बारे में बात करते हुए निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि स्क्रिप्ट की मांग नई जोड़ी थी, जो हमने बनाया।

अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्सयूस कर रहे जैकी ने कहा, "वानी एक बुद्धिमान और एक प्रभावी अभिनेत्री हैं और मुझे उनका अब तक का काम काफी पसंद आया है।" 'बेलबॉटम' 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER