जयपुर / दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, नौ बाइक बरामद

Dainik Bhaskar : Jul 15, 2019, 06:16 PM
जयपुर. शहर में राज्य अपराध शाखा की स्पेशल टीम एवं मानसरोवर थाना पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई कर दुपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर सरगना राहुल सैनी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चुराए गई नौ मोटरसाइकिलें बरामद की है।

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल सैनी (20) निवासी आमेर हाल किराएदार प्रेम नगर 2, मानसरोवर जयपुर है। वह गैंग का सरगना है।इसके अलावा दौसा हाल किराएदार झालाना डूंगरी निवासी राहुल गुर्जर (18), आरोपी नीरज योगी (18), आरोपी कमल कांत उर्फ रिंकू मीणा (25) एवं भरतपुर हाल झालाना डूंगरी निवासी रामजीत सैनी (21) है। 

एडीजी सोनी ने बताया कि कार्रवाई के लिए एएसपी आदर्श चौधरी के सुपरविजन में  एसआई राम सिंह व अन्य की टीम का गठन किया। पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल हेमंत शर्मा व शंकरलाल की सूचनाओं के आधार पर मानसरोवर थाना पुलिस के साथ कार्रवाई की।

इस गैंग ने अलवर सहित जयपुर शहर के थाना मानसरोवर, शिप्रापथ, महेश नगर,श्याम नगर, बजाज नगर, मोती डूंगरी, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर व थाना सिंधी कैंप, बनीपार्क,करणी विहार क्षेत्रों से दो माह में करीब 30 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है।

ये लोग जयपुर में किराए से रहकर वाहन चुराते है। पुलिस टीम ने को गुर्जर की थड़ी के आसपास वाली कॉलोनियों में मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक में घूमते वक्त इस वाहन चोर गैंग को पकड़ा। मानसरोवर थाना पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER