स्पोर्ट्स / आईसीसी ने जारी किया कोहली द्वारा दर्शकों को स्मिथ की हूटिंग ना करने को कहने वाला वीडियो

विश्व कप के मैच में रविवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा दर्शकों को फील्डिंग कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की हूटिंग ना करने को कहने वाले वाकिए का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है। इस वीडियो में कोहली इशारा कर स्मिथ की हूटिंग की जगह भारतीय दर्शकों को उनके लिए ताली बजाने को कहते दिखाई दिए।

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्पकप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम चर्चा में तो है ही, लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक 'खास' वजह से चर्चा में हैं और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, मैच के दौरान भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने लगे. इसके बाद कोहली स्मिथ के बचाव में उतर आए. आपको बता दें कि गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में एक साल के प्रतिबंध का सामना करने वाले स्मिथ को इंग्लैंड में अब तक दर्शकों के प्रतिकूल व्यवहार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मैच के दौरान भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ के स्ट्राइक पर आते ही ‘धोखेबाज, धोखेबाज' कहना शुरू कर दिया.  हालांकि भारत की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  ने स्मिथ का बचाव किया. हार्दिक पंड्या के आउट होकर बाहर जाने के दौरान स्मिथ जब थर्ड मैन पर जाने लगे तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी. स्मिथ की असहजता को समझते हुए कोहली ने दर्शकों को इशारा किया कि वे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की हूटिंग करने की जगह उनकी हौसलाफजाई करें.

कप्तान कोहली (Virat Kohli) के इस व्यवहार की चौतरफा चर्चा हो रही है. खासकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) के मुकाबले में आज ऑस्‍ट्रेलिया  (India vs Australia) को 36 रन से हरा दिया.