- भारत,
- 18-Oct-2019 03:50 PM IST
- (, अपडेटेड 08-Nov-2019 11:18 AM IST)
बॉलीवुड डेस्क | सुहाग का पर्व करवा चौथ पूरे देशभर में आनंद उल्लास और परम्परा के साथ मनाया गया।
भला बॉलीवुड कैसे पीछे रहता। कल्चर को अपने हिसाब से जीने वाले बॉलीवुड कलाकारों के लिए इस बार करवा चौथ सेलिब्रेशन पार्टी संजोई अदाकारा सोनम कपूर ने। इसमें सिने पर्दे की नामी हस्तियों से शिरकत की।करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन व्रत रखने वाली हर महिला को बेसब्री से करवा चौथ के चांद (Karwa Chauth Moon) का इंतजार रहता है। हो भी क्यों न? पूरा दिन भूख-प्यासा रहने के बाद रात के समय चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों पानी पीकर ही इस व्रत को तोड़ा जाता है. वैसे चांद अपने तय वक्त पर निकलता है लेकिन बावजूद इसके हर महिला को चांद से ये शिकायत रहती है कि वह करवा चौथ (Karwa Chauth Chand) के ही दिन देरी से निकलता है।