दुनिया / 15 साल की उम्र में ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया गई, अब ब्रिटेन लौटने की मिली अनुमति

Zee News : Jul 17, 2020, 07:15 AM
लंदन: लंदन से भागकर सीरिया में आंतकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) में शामिल होने वाली युवती शमीमा बेगम को ब्रिटेन लौटने की अनुमति मिल गई है। साथ ही वह ब्रिटेन की सरकार के खिलाफ अपनी न्यायिक लड़ाई जारी रख सकती है, जिसने सुरक्षा कारणों से उसकी ब्रिटिश नागरिकता रद्द कर दी थी।

बीस वर्षीय शमीमा उन तीन लड़कियों में शामिल थी जोकि सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए वर्ष 2015 में लंदन से फरार हो गई थीं। ब्रिटेन के वरिष्ठ न्यायाधीशों ने इस सप्ताह आदेश दिया था कि शमीमा को ब्रिटेन में दोबारा प्रवेश करने और अपना मुकदमा लड़ने की अनुमति दी जाए।

वर्ष 2015 में आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए पूर्वी लंदन से छिपकर सीरिया जाने वाली शमीमा उस समय 15 वर्ष की थी। इस समय वह उत्तरी सीरिया में कुर्द बलों द्वारा संचालित शिविर में रह रही है।


ब्रिटेन की अपील अदालत ने कहा कि उसे निष्पक्ष सुनवाई से वंचित कर दिया गया क्योंकि वह शिविर से अपना मुकदमा नहीं लड़ सकती थी। 

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER